Entertainment News

1 मिलियन पार हुआ Shivam Arya का गाना ” Bappa Wala Jaminiya “, केक काट कर जश्न मनाया

1 मिलियन पार हुआ शिवम् आर्या का गाना " बप्पा वाला जमीनिया", केक काट कर जश्न मनाया
1 मिलियन पार हुआ शिवम् आर्या का गाना " बप्पा वाला जमीनिया", केक काट कर जश्न मनाया

1 मिलियन पार हुआ शिवम् आर्या का गाना ” बप्पा वाला जमीनिया”, केक काट कर जश्न मनाया, शिवम् आर्या ने सभी , दर्शकों का किया धन्यवाद

सिंगर शिवम् आर्या का मगही गाना बप्पा वाला जमीनिया 1 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है, जो अपने आप मे एक बड़ा रिकॉर्ड है। बप्पा वाला जमीनिया पे गाना के 1 मिलियन होने पे काफी मस्ती की गई, केक काटा गया, जश्न मनाया गया, शिवम् आर्या ने सभी भोजपुरिया / मगही दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया। यह मगही गीत पावर एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। भोजपुरी टच लिए हुए इस मगही गाने को शिवम् आर्या के अलावा दीपांजली रानी ने अपनी मधुर आवाज दी है। इस मगही गाने को महेन्दर मनमानी और विधिया बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीत से Avn फ़्लीम्स ने सजाया है।

शिवम् आर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है “मगही का ये गाना “बप्पा वाला जमीनिया ” 1 मिलियन पार। आप लोग ऐसे ही आशिर्वाद बनाये रखें। मै आप सबों का आजीवन आभारी रहूँगा।” वाकई यह मजेदार गाना एन्जॉय करने वाला है। इस पर उनके दर्शकोंके भी खूब रिएक्शन और कमेंट्स आ रहे हैं।