3 अप्रैल को पटना में होगा फिल्म ‘चोर पुलिस’ का म्यूजिक लांच, मौजूद रहेगी फिल्म की कास्ट
साई इश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजरी फिल्म ‘चोर पुलिस’ का म्यूजिक लांच 3 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना में होटल पाटिलपुत्रा एग्जॉटिका में होगा। इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले व इस फिल्म के निर्माता सह अभिनेता कुणाल सिंह, अभिनेता आकाश सिंह यादव, अभिनेत्री रानी चटर्जी, अंजना सिंह ,कॉमेडियन मनोज सिंह टाइगर और प्रचारक संजय भूषण पटियाला मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि यह फिल्म 5 अप्रैल से बिहार में रिलीज होगी।
इस बारे में फिल्म के निर्माता कुणाल सिंह ने कहा कि फिल्म हम फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज करने को तैयार है। कुणाल सिंह ने कहा कि फिल्म बेहद अच्छी बनी है इस मे मेरा बेटा आकश सिंह यादव मुख्य भूमिका मे अभिनय करते नजर आयेगे । इसलिए हम दर्शकों से अपील करना चाहते हैं कि वे फिल्म ‘चोर पुलिस’ को सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें। फिल्म बेहद रोमांचक है और इसमें एक चोर की जर्नी बिहार, नेपाल, बनारस, मुंबई और गुजरात तक चलती है। फिल्म में मेरा बेटा आकाश सिंह यादव लीड रोल में है। उसके साथ रानी चटर्जी और अंजना सिंह की केमेस्ट्री लाजवाब है। तो खूबसूरत काजल राघवानी और गार्गी पंडित का आईटम नंबर भी फिल्म में मनोरंजन के डोज को बढ़ाने वाला है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है यशी म्यूजिक कंपनी से जिसे अभी तक 486,823 लाख बार देखा गया है।
बता दें कि फिल्म ‘चोर पुलिस’ के निर्देशक अनिकेत मिश्रा और सह निर्माता विनोद के आर, कृष्णा गुप्ता, कार्यकारी निर्माता राजेश कुमार हैं। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
फिल्म में रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, समीर, संजय वर्मा ,बबली गोस्वामी ,बृजेश त्रिपाठी, कुंदन कृष्णन, संजीव सिंह राजपूत और शिव दिन आदि भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। पटकथा आरती सिंह भट्टाचार्य ने लिखी है।
गीत आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव और संतोष पूरी ने लिखा है, जबकि संगीत मधुकर आनंद का है। डीओपी त्रिलोकी चौधरी, एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता, रामदेवन एंथोनीव व संजय कोर्वे ने किया है।
Hey! I could have sworn I’ve been to this site before but after browsing through some of the post I realized it’s
new to me. Anyways, I’m definitely delighted I found it and I’ll be bookmarking and
checking back frequently!