3 घंटे में एक मिलियन के पार पहुंचा कल्लू और पुदिनवा का ‘लेला नेनुआ’, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज सांग
वो कहते है ना कि जब कोई काम शिद्दत से किया जाता है, तो उसे सभी का प्यार भी मिलता है, कुछ ऐसे हुआ है
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज भोजपुरी सिनेमा के रॉकस्टार अरविन्द अकेला कल्लू, ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और खूबसूरत अदाकारा प्रियंका रेवड़ी का मजेदार और मस्तीभरे वीडियो सांग ‘लेला नेनुआ आ-आ-आ’ के साथ जिसे दर्शकों ने 3 घंटे में 1 मिलियन व्यूज से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर दिया है।
अरविन्द अकेला कल्लू, पुदिनवा रवि पंडित) नीलम गिरी और प्रियंका रेवड़ी का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोला रहा है। इसी की बदौलत गाने ने यूट्यूब पर रफ्तार पकड़ रखी है। गाने की सफलता से पूरी टीम बहुत उत्साहित है।
इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये तो होना ही था क्योंकि सभी कलाकारों ने गाने में अपना पूरा 100% का योगदान दिया है, तभी तो गाना इतना भव्य बन पाया है। इसके लिए सांग की पूरी टीम बहुत बहुत बधाई।
गाने की सफलता से उत्साहित अरविन्द अकेला कल्लू, रवि पंडित, नीलम गिरी और प्रियंका रेवड़ी ने कहा कि गाने को इस तरह से फिल्माया गया है कि इसे जब हम शूट कर रहे थे, तो हम सभी को बहुत मजा आ रहा था कब ये गाना बनके तैयार हो गया हमें पता भी नहीं चला था। गाने को दर्शकों ने 3 घंटे में एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देकर हमारी मेहनत को सफल बना दिया है। जिसके लिए हम सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद देते हैं। साथ ही हम वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार को भी थैंक यू कहते हैं, जिन्होंने इतना सुंदर गाना हमें दिया। थैंक यू रत्नाकर सर।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ‘लेला नेनुआ आ-आ-आ’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, गाने के सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी केटी, गीतकार यादव राज, संगीतकार एडीआर आनंद हैं। परिकल्पना अरबिंद मिश्रा की है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। सहयोग गुड्डू जी पांडेय, हनुमान जी पाण्डेय, सुजीत मीडिया आरा का है। इस सांग के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास हैं।