BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 जीटीफ एज्यूकेशन समिट और अवार्ड 2018 संपन्न नई दिल्ली 15 जुलाई गोल्बल फाउण्डेशन के द्वारा नई दिल्ली स्थित आईटीसी ग्रुप के होटल वेलकम में जीटीफ एज्यूकेशन समिट तथा अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जीटफ की डायरेक्टर मोनिका जैन ने बताया कि समारोह में देशभर से आए शिक्षाविदों ने तीन […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
जीटीफ एज्यूकेशन समिट और अवार्ड 2018 संपन्न
नई दिल्ली 15 जुलाई गोल्बल फाउण्डेशन के द्वारा नई दिल्ली स्थित आईटीसी ग्रुप के होटल वेलकम में जीटीफ एज्यूकेशन समिट तथा अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।
जीटफ की डायरेक्टर मोनिका जैन ने बताया कि समारोह में देशभर से आए शिक्षाविदों ने तीन सत्रों में पैनल डिस्कन के सहायता से शिक्षा और शिक्षा में हो रहे बदलाव में विचार मंथन किया। इस एज्यूकेशन समिट में देश भर के 100 शिक्षाविदों को जीटीफ एज्यूकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में हैलो प्री स्कूल के फाउण्डर प्रीतम अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया
जीटीफ के फाउण्डर अमित जैन ने बताया कि समारोह का उद्घाटन भारत महिला आयोग के पूर्व सदस्य श्रीमती सफीना सफीक, इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर डा वरीस अहमदत खान, सीनियर सोशल स्पेशलिस्ट श्रीमती गीतांजलि चतुर्वेदी के आतिथ्य में हुआ उद्घाटन समारोह में एसीएसई के चैयरपर्सन कुलभूषण शर्मा, डीयू की प्रो. चयनिका तथा यूजीसी एचआरडी के डायरेक्टर डा. अनिसुर रहमान विशेष अतिथि के रूप् में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में आस्ट्रिया से पधारी टीएलआई की फाउण्डर मैरीन ने टीएलआई पैडोजिक्स के बारे में विस्तार से बताया। विशेष सत्र में नेहरू वल्र्ड स्कूल के प्रमोटर अरूप्रभ सिंह ने भविष्य स्कूलस विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।
जीटीफ के फाउण्डर अमित जैन ने बताया कि समारोह का उद्घाटन भारत महिला आयोग के पूर्व सदस्य श्रीमती सफीना सफीक, इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर डा वरीस अहमदत खान, सीनियर सोशल स्पेशलिस्ट श्रीमती गीतांजलि चतुर्वेदी के आतिथ्य में हुआ उद्घाटन समारोह में एसीएसई के चैयरपर्सन कुलभूषण शर्मा, डीयू की प्रो. चयनिका तथा यूजीसी एचआरडी के डायरेक्टर डा. अनिसुर रहमान विशेष अतिथि के रूप् में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में आस्ट्रिया से पधारी टीएलआई की फाउण्डर मैरीन ने टीएलआई पैडोजिक्स के बारे में विस्तार से बताया। विशेष सत्र में नेहरू वल्र्ड स्कूल के प्रमोटर अरूप्रभ सिंह ने भविष्य स्कूलस विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।
समिट में पैनल डिस्कसन में शिक्षा और तकनीक के बारे में विचार विमर्श किया गया। पैनल डिस्कसन में स्टेपिंग स्टोन स्कूल की प्रिंसिपल रितु मैडम, हैदराबाद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल स्कंद बली, लक्ष्यम एज्यूकेशन की डायरेक्ट डा एम. रजनी तथा सीमार्क स्कूल की डायरेक्टर चेतन बंसल स्पीकर थे वहीं एज्यूकेशनल एन्ट्र्पन्योर प्रो. एम.एम. पंत का विशेष व्याख्यान रखा गया।
लंच ब्रेक के बाद नाईसा के अध्यक्ष कुलभूष्ण शर्मा का वर्तमान में हो रहे शिक्षा में परिवर्तन पर व्याख्यान हुआ। इसके बाद दूसरे पैनल डिस्कसन मे श्रीराम फाउण्डेशन के डायरेक्टर सोनल आहूजा के साथ राधा, मानसी अग्रवाल और प्रतीम कुमार अग्रवाल ,प्रीती क्वात्रा, तथा अंजलि धार ने अपने विचार रखें।
लंच ब्रेक के बाद नाईसा के अध्यक्ष कुलभूष्ण शर्मा का वर्तमान में हो रहे शिक्षा में परिवर्तन पर व्याख्यान हुआ। इसके बाद दूसरे पैनल डिस्कसन मे श्रीराम फाउण्डेशन के डायरेक्टर सोनल आहूजा के साथ राधा, मानसी अग्रवाल और प्रतीम कुमार अग्रवाल ,प्रीती क्वात्रा, तथा अंजलि धार ने अपने विचार रखें।
एज्यूकेशन समिट में तीन चरणों में सिविभिन्न कैटेगरी के माध्यम से देशभर से आए विश्वविद्यालयों के चयनित वीसी, तथा कॉलेजों व स्कूल के प्रिसिंपल्सों को एज्यूकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोटिवेंश्नल स्पीकर डा. शंकर गोयनका का भी विशेष व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम के अंत में जीटीफ के अमित तथा मनीष अग्रवाल, फाउण्डर फिट फयूचर ने सभी का धन्यवाद किया।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730