News

एन टी आर की बायोपिक में रवि किशन   

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH एन टी आर की बायोपिक में रवि किशन         आंध्र प्रदेश में भगवान की तरह पूजे जाने वाले महानायक , राजनेता एन टी रामाराव की बायोपिक तेलगु में जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी । हैदराबाद में इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है । सौ करोड़ […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

एन टी आर की बायोपिक में रवि किशन   

     आंध्र प्रदेश में भगवान की तरह पूजे जाने वाले महानायक , राजनेता एन टी रामाराव की बायोपिक तेलगु में जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी । हैदराबाद में इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है ।
सौ करोड़ की लागत से बन रही इस फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन रामाराव के करीबी दोस्त और बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फ़िल्म के कैमरामैन रवि कांत नगाइच की भूमिका में नजर आएंगे । मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी लेकिन तेलगु फ़िल्म जगत में कई चर्चित फिल्मो के कैमरामैन और निर्देशक रहे रविकांत नगाइच के साथ एन टी रामाराव ने कई फिल्मे की थी और दोनों की दोस्ती जग जाहिर थी । उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में मिथुन चक्रवर्ती के साथ सुरक्षा और गन मास्टर जी 9 का निर्माण किया था ।
मिली जानकारी के अनुसार इस बायोपिक में सारे कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से हैं । बॉलीवुड से रवि किशन और विद्या बालन इस फ़िल्म में दिखेंगे । पिछले दिनों हैदराबाद में फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके  एन टी रामराव दुनिया के उन गिने चुने अभिनेताओं में एक हैं जिन्हें उनके फैन्स भगवान की तरह मानते है। आज भले ही इस दुनिया मे नही है लेकिन तेलगु फ़िल्म जगत में उनके नाम का सिक्का चलता है ।
रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके बायोपिक में उनके करीबी दोस्त रविकांत नगाइच की भूमिका करना एक बड़ी उपलब्धि और हम भोजपुरियो के लिए गर्व की बात है ।