News

सांसद पप्‍पू यादव ने किया मैथिली फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक लांच

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH  पटना, 30 अक्‍टूबर 2018 : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आज पटना के होटल रिपब्लिक में मैथिली में अब तक सबसे नायाब फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक लांच किया। इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा कि मैथिली दुनिया भर में बोली जानी […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH 

पटना, 30 अक्‍टूबर 2018 : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आज पटना के होटल रिपब्लिक में मैथिली में अब तक सबसे नायाब फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का म्‍यूजिक लांच किया। इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा कि मैथिली दुनिया भर में बोली जानी वाली भाषा में सर्वाधिक मीठी है। मिथिला शुरू से विद्वानों की भूमि रही है। मगर सामाजिक और राजनीतिक उपेक्षा के कारण मिथिला का विकास उतना नहीं हुआ, जितना होना चाहिए था। यही वजह है कि मैथिली सिनेम के बारे में लोगों को ज्‍यादा पता भी नहीं होता है। मगर वेदांत झा और रूपक सरर ने बेहतरीन काम करने का प्रयास किया है। इसकी सराहना की जानी चाहिए और राज्‍य सरकार को भी बिहार में फिल्‍मों की संस्‍कृति विकसित करने पर ध्‍यान देना चाहिए। क्‍योंकि सिनेमा भी सामाजिक बदलवा का एक कारण होता है।

फिल्‍म के म्‍यूजिक लांच के दौरान निर्देशक रूपक ने बताया कि यह फिल्‍म 2 नवंबर को बिहार और नेपाल के सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी। उन्‍होंने बताया कि ‘प्रेमक बसात’ कई मायनों में खास है। इसमें हमने मैथिली संस्‍कार और सामज को बखूबी दिखाने की कोशिश की है। इसके डॉयलोग लोगों को काफी पसंद आयेंगे। साथ ही गाने भी इतने कर्णप्रिय हैं,लोग इसे बार – बार सुनेंगे। इसमें भी मिथिला लोक गायन के साथ बॉलीवुड के म्‍यूजिक का समागम देखने को मिलेगा। इस मौके पर फिल्‍म से जुडे अन्‍य कलाकार भी मौजूद रहे हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म को बेहतरीन बताया।

रूपक ने कहा कि फिल्‍म में बतौर अभिनेता पियूष कर्ण डेब्‍यू कर रहे हैं, जो मूलत: नेपाल के इंटरनेशनल मॉडल हैं और उन्‍होंने कन्‍नड़ में एक शॉर्ट फिल्‍म भी की है। उनके अपोजिट फीमेल लीड रैना बनर्जी हैं, जो साउथ की फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं। दोनों की ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री शानदार है। उनके अलावा सभी कलाकारों ने फिल्‍म में खूब मेहनत की है। रूपक के अनुसार, फिल्म ‘प्रेमक बसात’, मैथिली की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसमें मशहूर प्‍ले बैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण और ओ परदेशी (देव डी), इकतारा (वेकअप सिड), कबीरा (ये जवानी है दिवानी),परिंदा (जब हैरी मेट सेजल) जैसे सुपर हिट गानों से लोगों के दिल में जगह बना चुके बॉलीवुड सिंगर तोची रैना की आवाज भी सुनने को मिलेगी।

बता दें कि फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का निर्माण जे एम के इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुई है और इसके निर्माता वेदांत झा हैं। फिल्‍म में फिल्‍म में पियूष कर्ण, रैना बनर्जी,मोना रे, प्रज्ञा झा, राकेश त्रिपाठी,कल्पना मिश्रा, एस.पी.मिश्रा, गोविन्द पाठक,राजीव झा, प्रेम नाथ झा,जितेन्दर झा, शैला झा, आशुतोष सागर,राजेंद्र कर्ण, अनुराग कपूर, संगीत झा और कुणाल ठाकुर मुख्‍य भूमिका में हैं। फ़िल्म के एग्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर कुणाल ठाकुर, प्रचारक रंजन सिन्‍हा, सर्वेश कश्‍प और संजय भूषण पटियाला हैं। आर्ट डायरेक्‍टर प्रेमचंद हैं। जबकि म्‍यूजिक प्रवेश मल्लिक और सरोज सुमन का है। डीओपी नरेन्दर पटेल और डांस केदार सुब्बा और राजीव समर ने निर्देशित किया है। लाइन प्रोड्यूसर अजीत सिंह, एडिटर गोविंद दुबे, मेकअप पंकज झा और पब्लिसिटी डिजाइन सुमित्रा सिंह ने किया है। फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’  को कतर और यूएई में भी रिलीज होगी।

 

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.