निर्माता दिलीप सिंह राजपूत का 30वां जन्मदिन बड़ी धूम धाम से माना
निर्माता दिलीप सिंह राजपूत का 30वां जन्मदिन बड़ी धूम धाम से माना
भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता दिलीप सिंह राजपूत के 30वां जन्मदिन पटना के फेमस सेम्फनी स्टूडियो में बड़ी धूम धाम से मनाया गया है।इस मौके पर गीतकार पवन पांडेय,गायिका अंतरा सिंह,पूजा,लोकेश सिंह, टिंकू तूफान,नरमुंडा स्वामी,संगीत सागर,सुभम सिग्रीवाल,शाशि गोस्वामी,नंदन ,प्रिंस,संगीतकार ,रंजय बावला उपस्थित रहे है। सभी लोगो ने केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया ।आये तमाम अतिथिगण उनको दिल से आशीर्वाद दिया और उनको लम्बे व उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया है। दिलीप सिंह राजपूत ने अपने जन्मदिन को लेकर बताया कि यह जन्मदिन मेरे लिय यादगार पल की तरह है।क्योकि इस तरह का अनोखा बर्थ डे पहली बार मनाने का मौका मिला।
भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता दिलीप सिंह राजपूत के 30वां जन्मदिन पटना के फेमस सेम्फनी स्टूडियो में बड़ी धूम धाम से मनाया गया है।इस मौके पर गीतकार पवन पांडेय,गायिका अंतरा सिंह,पूजा,लोकेश सिंह, टिंकू तूफान,नरमुंडा स्वामी,संगीत सागर,सुभम सिग्रीवाल,शाशि गोस्वामी,नंदन ,प्रिंस,संगीतकार ,रंजय बावला उपस्थित रहे है। सभी लोगो ने केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया ।आये तमाम अतिथिगण उनको दिल से आशीर्वाद दिया और उनको लम्बे व उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया है। दिलीप सिंह राजपूत ने अपने जन्मदिन को लेकर बताया कि यह जन्मदिन मेरे लिय यादगार पल की तरह है।क्योकि इस तरह का अनोखा बर्थ डे पहली बार मनाने का मौका मिला।