बसंत पंचमी के दिन बतौर हीरो कृष्ण कुमार ने साइन की दो फिल्में
—————————————————————————-
भोजपुरी सिनेमा के प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और एक्टर कृष्ण कुमार को बसंत पंचमी के दिन दो और फिल्में साइन किया गया है। इन दोनों फिल्मों में कृष्ण कुमार बतौर लीड हीरो के रूप में नज़र आएंगे। ये फिल्में हैं – पहला-पहला प्यार और एकता। महिमा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तथा अमित शुक्ला कृत बनने वाली फ़िल्म ‘पहला-पहला प्यार’ की निर्माता पूर्णिमा सिंह हैं और निर्देशक मिथिलेश निषाद। जबकि फ़िल्म में म्यूजिक धनंजय मिश्रा का होगा। इस फ़िल्म की शूटिंग मार्च में अयोध्या की पावन भूमि और नेपाल की खूबसूरत वादियों में होगी। फ़िल्म का मुहूर्त 15 को होने वाला है।
इसके अलावा दूसरी फिल्म एकता का निर्माण सरोचन्द्रिका फ़िल्म के बैनर तले होने वाला है, जिसके निर्माता आर डी बाबा हैं और निर्देशक जितेंद्र गुप्ता उर्फ जीतू हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग भी इसी साल अप्रैल महीने में यूपी के गोरखपुर, खलीलाबाद, सिद्धार्थ नगर और नेपाल में होगी। दोनों फिल्में एक दूसरे से अलग हैं, जिसको लेकर कृष्ण कुमार बेहद उत्साहित हैं। वहीं, उनके पास इसके अलावा साल 2019 में अब तक कुल 10 फिल्में हैं। अभी
हाल ही में उनकी फिल्म दबंग सरकार, चालबाज – दगाबाज और मंदिर वहीं बनाएंगे रिलीज हो चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इन फिल्मों में कृष्ण कुमार की भूमिका को काफी पसंद भी किया गया। इंडस्ट्री में कृष्ण कुमार ने साल 2013 में कदम रखी थी। इससे पहले वे मारुति कंपनी में 10 सालों तक जीएम के पद पर नौकरी की। मगर अपने सपनों को आकार देने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ कर मुंबई, यानी मायानगरी का रुख कर लिया। यहां उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर एक उम्दा मुकाम बनाया। अब तक वे कुल 32 फिल्में बतौर नायक – खलनायक कर चुके हैं, तो डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में 50 से अधिक फिल्में यूपी – दिल्ली में रिलीज भी करा चुके हैं।
कृष्ण कुमार ने अभी हाल ही में फ़िल्म दिलवर, दिल धक धक करे, जला कर राख कर दूंगा की भी शूटिंग पूरी कर ली है, जबकि उनकी फिल्म एक्शन – जैक्सन, माफिया राज, बस गईले तू दिलो जान में, अय सनम तेरे लिए की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करने वाले हैं। यह सब जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी !