संतोष मिश्रा की पहली नज़र को सलाम
पटना से पाकिस्तान और बम बम बोल रहा है काशी जैसी सुपर हिट व चर्चित फ़िल्म देने वाले लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की अगली फ़िल्म पहली नज़र को सलाम की शूटिंग शुरू हो चुकी है । फ़िल्म का पहला चरण मुम्बई में ही पूरा किया जा रहा है जबकि अगले चरण की शूटिंग बिहार में होगी । शूटिंग के पहले दिन पत्रकारो के एक दल ने एक महंगे बंगलो में शूटिंग का जायजा लिया । सेट पर भोजपुरी के दिग्गज खलनायको की भीड़ दिखी ।
संजय पांडे जहां ललाट में गोल टिका लगा कर अपना संवाद बोल रहे थे वहीँ सुशील सिंह सफ़ेद कपड़ो में गंभीर मुद्रा में थे । अयाज़ खान , धर्मेन्द्र सिंह , देव सिंह के आँखों का सुरमा कुछ अलग कहानी बयान कर रहा था । दीपक सिन्हा , अजय सूर्यवंशी , सुबोध सेठ कैमरामैन आर आर प्रिंस व तकनिकी निर्देशक संजीव बोहरपी से बातचीत में लगे थे ।
संतोष मिश्रा ने बताया की पहली नज़र को सलाम का निर्माण राज म्यूजिक एंड इंटेर्टेन्मेंटस प्रायवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है और इसकी निर्मात्री हैं अनीता तिवारी । फ़िल्म के कलाकारों खासकर मुख्य कलाकारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा की इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी । शूटिंग देखकर अंदाज़ा लग रहा था की यह कोई बड़े बजट की फ़िल्म है लेकिन फ़िल्म की मुख्य जोड़ी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है । बहरहाल , बड़े कलाकारों के साथ बड़ी बड़ी फ़िल्म बना चुके संतोष मिश्रा की पहली नज़र को कौन सलाम कर रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.com/u/7/110748681324707373730
You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7Q