अरविन्द अकेला कल्लू की ‘पत्थर के सनम’ का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल , ट्रेलर में दिखा कल्लू का नया अवतार
युवा दिलों की धड़कन सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पत्थर के सनम’ का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल सोशल साइट्स से रिलीज किया गया है। जोकि रिलीज होते ही काफी वायरल हो रहा है। ट्रेलर में कल्लू का नया अवतार देखने को मिल रहा है।
उनका परिपक्व अभिनय, रोमांचक स्टंट काफी लाजवाब है। नवोदित अदाकारा यामिनी सिंह भी कमाल की लग रही हैं। कल्लू और यामिनी की यह खूबसूरत जोड़ी परदे पर कमायत ढाने वाली है। यह फिल्म एकदम साफ सुथरी और सम्पूर्ण पारिवारिक है, जिसे हर वर्ग के दर्शक एकसाथ बैठकर देख सकते हैं।
इस फ़िल्म को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू काफी एक्साइटेड हैं। उनका मानना है कि यह फ़िल्म भोजपुरिया दर्शकों के बीच मील का पत्थर साबित होगी। चूंकि हर एंगल से यह फिल्म बेस्ट है। इसे दर्शक अपने परिवार के साथ मिल बैठ कर देख सकते हैं। फ़िल्म के गाने और संवाद बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय हैं।
गौरतलब है कि राजघराना फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘पत्थर के सनम’ के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। निर्देशक नीरज रणधीर हैं। सह निर्माता अमित कुमार हैं। कथा, पटकथा व संवाद प्रवीण चन्द्र ने लिखा है।
संगीतकार रजनीश मिश्रा व छोटे बाबा बसही तथा गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, रजनीश मिश्रा, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, इरशाद खान सिकंदर हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला नागेन्द्र दूबे, संकलन संतोष हरावड़े का है।