Entertainment News

इस जुलाई रिलीज होगी  निशा दुबे की फिल्‍म ‘बनारसी पहलवान’ 

इस जुलाई रिलीज होगी  निशा दुबे की फिल्‍म ‘बनारसी पहलवान’ 
इस जुलाई रिलीज होगी  निशा दुबे की फिल्‍म ‘बनारसी पहलवान’ 

इस जुलाई रिलीज होगी  निशा दुबे की फिल्‍म ‘बनारसी पहलवान’ 

एस एस सी डिजिटल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘बनारसी पहलवान’ इस जुलाई देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज इसकी जानकारी निर्देशक रतन राहा ने दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। अब तक इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक और टीजर आउट हो चुका है, जो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया गया। वहीं, निशा दुबे स्टारर फ़िल्म का एक गाना तकिया पकड़ के रोवे जवानी भी रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। इसे निशा ने खुद गया है और कानू मुखर्जी के इशारों पर जमकर ठुमके भी लगाएं हैं, जिसके बाद निशा के फैंस ने उन्हें फुटबॉल तक कह दिया। इसके अलावा भी कई दर्शको ने फ़िल्म और इस गाने की सराहना की है। और लिखा है कि गाना जब इतना मजेदार है तो फ़िल्म भी सुपर डुपर हिट होगी।

आपको बता दें कि संजय मलिक और सुनील कुमार छोटुआ इंट्रोड्यूस फिल्‍म ‘बनारसी पहलवान’ के प्रोड्यूसर अशोक गोस्‍वामी हैं, जिन्‍होंने बताया कि ‘बनारसी पहलवान’ एक ऐसे पहलवान की मार्मिक स्टोरी है, जो कभी अपनी पहलवानी के लिए दूर-दूर तक मशहूर था। मगर समय बलवान होता है,जिसके चपेट में यह ‘बनारसी पहलवान’भी आ जाता है। फिर जो होता है वो काफी इंटरेस्टिंग है। क्‍लाइमेक्‍स जबरदस्‍त है फिल्‍म का। इसमें दंगल भी होगा। रोमांस और एक्शन के साथ मनोरंजन का सभी फॉर्मूला फ़िल्म में अपनाया गया है। फ़िल्म काफी साफ सुथरी और पारिवारिक है। इसके सभी गाने लाजवाब हैं। जल्‍द ही फिल्‍म का ट्रेलर भी जारी किया जायेगा।

 

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘बनारसी पहलवान’ के प्रोड्यूसर अशोक गोस्‍वामी और को-प्रोड्यूसर संजय यादव हैं। फिल्‍म में संजय मलिक, सुनील छोटुआ,निशा दुबे, गिरिश शर्मा, सन्‍नी सिंह,धर्मेंद्र अर्पण, सुरेश राजभर, बालेश्‍वर सिंह,अयाज खान, सी पी भट्ट, रानी, रामचंद्र शाह, नंदिनी दुबे, अन्‍नू ओझा और सीमा सिंह नजर आयेंगी। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म की कहानी बेचन यादव ने लिखी है। संवाद अनिल विश्‍वकर्मा का है। संगीत प्रदीप रंजन  व पिंटू प्रीतम और  गीत मुन्‍ना दुबे व बेचन प्रसाद का है। एक्‍शन रोहित मुखिया,छायांकन डी के शर्मा, संकलन गोविंद दुबे  और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी करेंगे।