Entertainment News

आधार मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से बांधा समां

आधार मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से बांधा समां
आधार मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से बांधा समां

आधार मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से बांधा समां

पटना 24 जून रेणुका आर्ट की ओर से श्री कृष्ण साइंस सेंटर में आयोजित पुलिस-पब्लिक रिलेशन पर आधारित कार्यक्रम सफर-2019 मेगा गजल कंसर्ट में आधार मिश्रा ने अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पुलिस-पब्लिक के बीच के रिश्ते को कैसे बेहतर और मजबूत बनाया जाए, इस पर भी ऑडियंस के साथ चर्चा हुई। दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी न रह जाए, इसको ध्यान में रखकर गायक आधार मिश्रा ने भी अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत लिया।उन्होंने गुलाम अली की गजल हंगामा है क्यों बरपा और एक लहर सी उठी है, आदि गाकर ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आधार मिश्रा ,बनारस घराने के कलाकार है। इनके दादा पंडित किशोरी प्रसाद मिश्रा जी बनारस के प्रसिद्ध ( सारंगी वादक)और आकाशवाणी,पटना के स्टाफ कलाकार थे। आधार मिश्रा ने हिंदुस्तान के कई शहरों में अपनी गायकी से लोगों को हमेशा प्रभावित किया है। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पटना से इन्होंने कई कार्यक्रम किये हैं।इनके गुरु है,श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा हैं।

इस अवसर पर मशहूर शायर हसरत जयपुरी की गजल और शेर…इश्क गर एक तरफ हो तो सजा देता है…और जब दोनों तरफ हो तो मजा देता है…मैं किसी जाम का मोहताज नहीं हूं हसरत…मेरा साकी मुझे आंखों से पिला देता है…पर कोलकाता से आए गजल गायक राजेश कुमार शाह ने खूब तालियां बटोरीं।उन्होंने मशहूर शायर कैसर-उल-जाफरी की शायरी…तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे और इलाहाबादी की शायरी लज्जते गम बढ़ा दिजीए…आदि से ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, ट्रैफिक एसपी अजय पाण्डेय, आईपीएस अरविंद ठाकुर, इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिएटिव आर्ट के डायरेक्टर प्रो. केसी वाजपेयी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लि. के सीआरएम जीके तिवारी, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड अनिल कुमार और बिहार सरकार, वन संरक्षण के मुख्य प्रबंधक एस.एस. चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डब्बू शुक्ला, एस.के. मिश्रा, राजीव प्रशांत, वरुण कुमार सिंह, अनूप कुमार, रवि मिश्रा ,प्रवीण सप्पू आदि उपस्थित थे।