भोजपुरी फ़िल्म पगलु का ट्रैलर यूट्यूब पर किया गया रिलीज।
मुम्बई।एस राणा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित और माँ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रस्तुत पारिवारिक मनोरंजक व संदेशात्मक भोजपुरी फ़िल्म पगलु का ट्रैलर यूट्यूब पर जारी किया गया।फ़िल्म पूरी तरह से रिलीजिंग के कगार पर हैं और बहुत जल्द दर्शकों को बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी।फ़िल्म के ट्रैलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं और देखने से मालूम चलता हैं कि यह फ़िल्म बेहद ही मनोरंजक फ़िल्म हैं।जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता हैं और फ़िल्म में कुछ संदेश भी हैं।फ़िल्म की कहानी एक लड़के की कहानी हैं जिसे फिल्में देखने का बड़ा शौक रहता हैं या यूँ कहे कि फिल्मोनिया का शिकार होता हैं।बिना फ़िल्म देखें वह रह ही नहीं पाता हैं।पर उसे एक लड़की से प्यार हो जाता हैं।अंत में लड़का लड़की का प्यार भी पाता हैं और समाज में चल रहें गलत धंधे को उजागर भी करता हैं।यानी कि आपको फ़िल्म पगलु में कॉमेडी रोमांस और एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा।
फ़िल्म के मुख्य नायक मंतोष कुमार के बारें में आपको बता दें कि बतौर मुख्य नायक यह उनकी पहली भोजपुरी फ़िल्म हैं।इससे पहले वे जानम,मेहंदी लगा के रखना 2,मंदिर वहीं बनाएंगे जैसी फिल्मों में छोटे मोटे किरदार कर चुके हैं।
फ़िल्म के निर्देशक संतोष राणा का निर्देशन इस फ़िल्म में काफी बढ़िया हैं और आपको बता दें कि संतोष राणा इससे पहले मगही फ़िल्म मीत हामर जनम जनम के का निर्देशन भी कर चुके हैं।फ़िल्म पगलु का निर्देशन संतोष राणा ने काफी उम्दा और बेहतर किया हैं। फ़िल्म के निर्माता राम कृपाल सिंह और चंदन भंसाली हैं।एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद के राणा,लेखक इंद्रजीत एस कुमार,एडिटर ओम कुमार,म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक,शिबू देब,गीतकार फुन्ना बाबू,अरविंद तिवारी,अनुपम पांडेय,कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन रिज़वी,राज आर्यन,एम इरफान,विजय राणा हैं।फ़िल्म में मंतोष कुमार के अलावें अरुणा गिरी,अनूप अरोड़ा, देव सिंह,वैभव राय,मुस्ताक और अन्य ने अभिनय किया हैं।फ़िल्म के पीआरओ अखिलेश सिंह,विक्रम भगत और कुमार युडी हैं।