एनएसआई डांस अकादेमी में धूमधाम से मनाया गया नया साल
पटना 01 जनवरी राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी में नये साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया।
एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान की ओर से इंस्टीच्यूट में नये साल के जश्न का आयोजन किया गया था। नये साल के जश्न के साथ ही संस्थान के निदेशक शांदिल इशान का जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई और शुभकामना दी।
Happy New Year 2020
समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के नये साल का जश्न मनाने कशिश, मुस्कान, चांदनी, अमित सागर, सुदर्शन जी, अरमान सिंह, सुमित गुप्ता, कंचन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आंगतुंक अतिथियों ने शांदिल इशान को बधाई एवं शुमकामनायें दी। उन्होंने सभी को नव
वर्ष की बधाई भी दी। इससे पूर्व शांदिल इशान सुबह अपने माता-पिता का आर्शीवाद लेने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय महावीर मंदिर मंदिर पहुंचे और वहां भक्तिपूर्ण भाव से पूजा अर्चना की। शांदिल को सैकड़ों मित्रों ने फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्स एप, ट्विटर एवं मोबाइल पर जन्मदिन की बधाइयां दी है। शांदिल इशान ने कहा कि हम आभार प्रकट करते हैं अपने सभी शुभचिंतकों का जिन्होंने हमारे जन्मदिन पर हमें अपना स्नेह और भरपूर प्यार दिया है।जन्मदिन के अवसर पर प्यार और स्नेह देकर आज के दिन को खास बनाने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया। सभी को नव वर्ष की बधाई। मैं तहे दिल से प्रार्थना करता हूँ कि नया साल सबों के जीवन में खुशियां लेकर आये।