पवन सिंह और सनी लियोन की न्यू विडियो सांग “तेरी लाल चुनरिया “हुआ रिलीज, सोशल मिडिया पर मचाया धूम
भोजपुरी फिल्मो के गायकी के बेताज बादशाह पावर स्टार पवन सिंह का जलवा इस वर्ष के शुरुवात के साथ ही शुरु हो गया है. पवन सिंह इस साल तब सुर्खियों मे बन गए ज़ब उनके गाने बॉलीवुड स्टार सन्नी लियोन के साथ होने की खबर मार्केट मे आई.उनके करोड़ फैंस इस गाने का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार उनका सपना यह पूरा हो गया है शुक्रवार की रात उनका बर्थ डे सेलिब्रेट मुंबई के प्रसिद्ध होटल जे डब्लू मैरियट में किया गया, इसी क्रम “तेरी लाल चुनरिया “गाने की लंन्चिंग की गई, जिसके गायकी पवन सिंह और ज्योतिका टांगरी के सुमधुर आवाज़ मे किया गया है, इस गाने के लेखक रस्मी विराग है जबकि इसके निर्माता राज जयसवाल और पी आर ओ सोनू निगम है.
निर्माता राज जायसवाल कहते की भोजपुरी इतिहास की पहली यह गाना है जो बॉलीवुड को स्टार सनी लियोन के साथ पवन जी के ऊपर यह गाना फिल्माया गया है यह गाना फुली इंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं इस गाने की खासियत यह है कि यह गाना 13 घंटे में 20 लाख से अधिक लोगों ने देखा है आपको बता दे कि इस गाने में एक से बढ़कर एक ड्रेस और लोकेशन उसे यूज किए गए हैं जो बॉलीवुड से कम नहीं लग रहा है इस गाने से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बात तय हो गई कि अब हमारी भोजपुरी बॉलीवुड से कम नहीं.
बारहल डी आर जे रिकार्ड्स म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुई इस गाने के निर्देशक और करीयोग्राफर आदिल शेख है