Entertainment News

लेखन व निर्देशन की राह में अग्रसर डॉ अमित शर्मा,बहुत जल्द फिल्म और वेब सीरीज होगी रिलीज

लेखन व निर्देशन की राह में अग्रसर डॉ अमित शर्मा,बहुत जल्द फिल्म और वेब सीरीज होगी रिलीज
लेखन व निर्देशन की राह में अग्रसर डॉ अमित शर्मा,बहुत जल्द फिल्म और वेब सीरीज होगी रिलीज

लेखन व निर्देशन की राह में अग्रसर डॉ अमित शर्मा,बहुत जल्द फिल्म और वेब सीरीज होगी रिलीज

मुंबई : डॉ. अमित शर्मा एक लेखक और सहायक निर्देशक हैं। काफी लंबे समय से लेखन में आलोक शर्मा के साथ मिलकर अमित आलोक के नाम से क्षेत्रीय फिल्में लिखी।जिसके बाद फिल्मी गीत,भजन और ग़ज़ल में भी इन्होंने सतत कार्य किया।कई हरियाणवी और पंजाबी प्रोजेक्ट भी करने वाले हैं।इनकी कई किताबें और उपन्यास अमेजॉन व अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।ना केवल लेखन बल्कि निर्देशन में भी इन्होंने लगातार काम किया।कई भाषाओं की फिल्में, म्यूजिक एलबम और वेब सीरीज के लिए इन्होंने काम किया।मूलतः उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव पीपलहेड़ा के निवासी डॉ. अमित शर्मा एक शिक्षाविद, मनोवैज्ञानिक और रिसर्चर भी हैं। इनकी कई कहानियों पर फिल्में और वेब सीरीज का काम चल रहा है।साथ ही कई प्रोजेक्ट में डॉ अमित सहायक निर्देशक भी हैं।

जल्दी ही इनकी फ़िल्म दी डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल रिलीज होने वाली हैं।जिसमें इन्होंने क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर अपना योगदान दिया है।जल्दी ही डॉ अमित स्वतन्त्र निर्देशक और निर्माता के तौर पर कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं।बातचीत के दौरान इन्होंने अपने कई प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की,जो विभिन्न जॉनर से सम्बंधित हैं और अभी तक सिनेमा के लिए एकदम अनछुए मुद्दों पर आधारित हैं। आज सिनेमा में जिस तरह अच्छे कॉन्सेप्ट का अकाल पड़ा हुआ है। ऐसे में डॉ अमित जैसे लेखक और निर्देशक सिनेमा की सबसे बड़ी जरूरत भी हैं और कामयाबी की गारंटी भी।सिनेमा को गम्भीरता से लिया जाना बहुत आवश्यक है।

मनोरंजन के साथ – साथ सामाजिक जिम्मेदारी और आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन भी सिनेमा का सबसे आवश्यक पहलू है। डॉ अमित ने इस काम को बखूबी समझा है। जो व्यक्तिगत जीवन में अत्यंत सरल और मिलनसार हैं।इसके बावजूद इनके कॉन्सेप्ट सिनेमा में बदलाव के साथ भूचाल लाने के लिए काफी हैं। ऐसे समर्पित लोगों को अनदेखा नही किया जाना चाहिए।जो किसी भी फ़िल्म, एलबम या वेब सीरीज की कामयाबी की जमानत साबित हो सकते हैं।आने वाला समय ओटीटी और नए टैलेंट का है।ऐसे में सभी निर्माता निर्देशकों को अगर कामयाबी का स्वाद चखना है,तो इस बात को समझना होगा। डॉ अमित ने बताया कि जल्दी ही इनकी एक हिंदी वेब सीरीज और फ़िल्म शुरू होने वाली है।जिसमें डॉ अमित लेखक के साथ ही सहायक निर्देशक के तौर पर नजर आने वाले हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.