BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 क्रिकेट के मंच पर जलवा बिखेरेंगे निश्चल सिन्हा खून में तेरे मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून ऊपर अल्लाह नीचे धरती बीच में तेरा जूनून अपनी इसी जूनून और लगन के बदौलत निश्चल सिन्हा आज पटना के नामचीन बिजनेस मैन में शुमार किये जाते हैं लेकिन इसके […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
क्रिकेट के मंच पर जलवा बिखेरेंगे निश्चल सिन्हा
खून में तेरे मिट्टी, मिट्टी में तेरा खून
ऊपर अल्लाह नीचे धरती बीच में तेरा जूनून
अपनी इसी जूनून और लगन के बदौलत निश्चल सिन्हा आज पटना के नामचीन बिजनेस मैन में शुमार किये जाते हैं लेकिन इसके लिये उन्हें अथक परिश्रम का सामना भी करना पड़ा है।
बिहार की राजधानी पटना में सीसीएल 2 का आयोजन किया जा रहा है जो अबतक तक बिहार का सबसे बड़ा एवेंट माना जा रहा है। सीसीएल 02 का आयोजन अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन (एचआरएफ) की ओर से मनीषा दयाल और चिरतंन कुमार संयुक्त रूप से कर रहे हैं।सीसीएल 2 की परिकल्पना Say NO to DRUGS और Say NO to DOWRY को ध्यान में रखकर की गयी है। बचपन के दिनों से ही क्रिकेट से काफी प्यार करने वाले निश्चल सिन्हा ने पहली टीम वाइल्ड आर्मी अराइजर्स खरीदी है।
बिहार की राजधानी पटना में जन्में निश्चल सिन्हा बचपन के दिनों से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखा करते थे। निश्चल सिन्हा के पिता उज्जवल कुमारसिन्हा बैंक में मैनेजर थे और अपने पुत्र का उज्जवल भविष्य देखने का सपना देखा करते उन्हें उच्च अधिकारी बनाना चाहते थे।निश्चल सिन्हा को पढ़ने में भी काफी रूचि थी। वर्ष 2002 में बीकॉम की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद उन्होंने Marketing & HR में MBA की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2005 में निश्चल सिन्हा सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करने लगे। इसी दौरान उनकी काबिलयत को देखते हुये इंश्यूरेंस के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी रिलायंस IDBI और बजाज में भी उच्च अधिकारी के तौर पर काम करने का अवसर मिला।वर्ष 2005 से वर्ष 2013 तक निश्चल सिन्हा ने इंश्योरेंस कंपनी में काम किया।
सच्चा बहादुर वो होता है जो तूफानी समुन्दर के बीच में जाकर मछली पकड़ने का जाल फेंकता है …… किनारे बैठकर पानी में काँटा डाले मछली के फंसने का इंतजार करने वाले को बहादुर नहीं कहते।
निश्चल सिन्हा के दिल में कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश थी । वह बिजनेस की दुनिया में पहचान बनाना चाहते थे। निश्चल यदि चाहते तो इंश्योरेस सेक्टर में रहते हुये जीवन बसर कर सकते थे लेकिन वह कुछ अलग और बड़ा करना चाहते थे। वर्ष 2013 निश्चल सिन्हा की पारिवारिक जीवन के साथ ही व्यवसायिक जीवन में नया बदलाव लेकर आया। जानी मानी अधिवक्ता प्रीति सिन्हा के साथ विवाह के अटूट बंघन में बंधने के बाद निश्चल सिन्हा ने तय किया कि वह कुछ बड़ा काम करेंगे।लहरों के साथ तो कोई भी तैर लेता है ..पर असली इंसान वो है जो लहरों को चीरकर आगे बढ़ता है।
निश्चल सिन्हा रियल स्टेट से जुड़ गये और वर्ष 2013 में श्री कृष्ण रियल स्टेट बैनर तले काम करना शुरू किया और सफलता का परचम लहरा दिया।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती
वर्ष 2017 में निश्चल सिन्हा इंवेट के क्षेत्र में भी प्रवेश कर गये और वेबसप्रो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की नींव रखी। इसी दौरान उनकी प्रतिभा को देखते हुये उन्हें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मी मैगजीन का ब्यूरो चीफ का पदभार भी मिला। निश्चल सिन्हा सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्ति हैं और इसी को देखते हुये वह फुड बैंक के कोर ग्रुप से जुड़ गये।
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है…
निश्चल सिन्हा ने सीसीएल 2 में अपनी टीम खरीदी है।भले ही निश्चल सिन्हा बतौर क्रिकेटर अपनी पहचान नही बना सके लेकिन वह बिहार में क्रिकेट और नवोदित क्रिकेटरों के लिये कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश रखते हैं
जो लोग अपने सपने पूरे नहीं करते …..वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं।कुछ ऐसी ही ख्वाहिश निश्चल सिन्हा की भी है।
निश्वल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पत्नी को देते हैं जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया है।
रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के
ओ राही, ओ राही…
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730