आज राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन बैनर तले बने दौलत फिल्म की लॉंचिंग
आज राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन बैनर तले बने दौलत फिल्म की लॉंचिंग जिला सूचना ऐवम जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार समाजसेवी अफसर नवाब छोटा लालू विजय शंकर पाठक श्रवण वर्णबाल आदि ने संयुक्तरूप से नगर भवन में किया।फिल्म सोमवार को राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन के यू ट्यूब पर रीलीज किया जायेगा ।फिल्म दौलत का निर्माण फिल्म फेस्टिवल के लिए किया जा रहा है ज्ञात होगा कि राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्सन बैनर तले बनी फिल्म तिरंगा को कई फिल्म फेस्टिवल्स के लिए चयन किया गया है ।
फिल्म के निर्माता निर्देशक व मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व गुनगुन है वहीं अन्य कलाकार में राजकमल रंजन सिन्हा अभिषेक प्रजापति सौरव गिरि आरती सक्सेना और कृश मुकेश है वहीं फिल्म की लेखक ऋचा शर्मा है फिल्म दौलत का निर्माण वर्ल्ड बिगेस्ट फिल्म फेस्टिवल्स के लिए बनाया गया है जो कि मार्च 2020 में राजस्थान में प्रदर्शित किया जायेगा फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी बच्ची अपनी बीमार माँ के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए फूल बेचती है और उसे भोजन के लिए क्या- क्या करना पड़ता हैं ।
फिल्म में दिखाया गया है कि संस्कार ही सबसे बड़ी दौलत है जो कि पैसों नहीं मिल सकती हैं राहुल वर्मा द्वारा लगातार सामाजिक विषयों पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है ।मौके पर कलाकार राहुल वर्मा राजकमल गुनगुन रंजन सिन्हा सौरव गिरि अभिषेक प्रजापति आरती सक्सेना संजय कुमार कृश मुकेश कई स्कूलों के प्रधानाचार्य सहित सैकड़ो की संख्या स्कूली बच्चों व उनके परिजन मौजूद थे ।
… [Trackback]
[…] Find More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/aaj-rahul-verma-film-production-tale-bane-daulat-film-ki-launching/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: bhojpurimedia.net/aaj-rahul-verma-film-production-tale-bane-daulat-film-ki-launching/ […]
… [Trackback]
[…] Read More here on that Topic: bhojpurimedia.net/aaj-rahul-verma-film-production-tale-bane-daulat-film-ki-launching/ […]