मॉडलिंग के क्षेत्र में खास पहचान बना चुके हैं रोहित सिह
झारखंड के धनबाद शहर में 12 अगस्त को जन्में रोहित सिंह के पिता श्री राम बहादुर सिंह पुलिस ऑफिसर जबकि मां श्रीमती बबीता सिंह गृहणी हैं।माता-पिता घर के लाडले छोटे बेटे रोहित को उच्च अधिकारी बनाने का सपना देखा करते थे। मूल रूप से बिहार के गया शहर के टेकारी के रहने वाले रोहित सिंह की रूचि बचपन के दिनों से ही मॉडलिंग और अभिनय की ओर थी और वह स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक समारोह में हिस्सा लिया करतेजिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिलती। रोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा
गया शहर से पूरी की। इसके बाद वह आंखो में बड़े सपने लिये राजधानी पटना आ गये जहां उन्होंने पटना कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल को आदर्श मानने वाले रोहित सिंह उनकी तरह ही मॉडल और अभिनेता बनना चाहते थे।इसी को देखते हुये उन्होने खुद से ही अपनी ग्रुमिंग शुरू की। वर्ष 2014 में
रोहित सिंह ने मनमीत सिंह अलबेला के मॉडलिंग हंट शो देव एंड दिवा में हिस्सा लिया और विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद रोहित को कई फिल्म ,विज्ञापन फिल्म , प्रिंट शूट में काम मिलने शुरू हो गये।
इसी क्रम में रोहित सिंह को फिल्म बिहारी सरदार में काम करने का अवसर मिला जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। रोहित सिंह ने बताया कि वह हर तरह के किरदार निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। रोहित सिंह आज मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में कामयाबी की बुलंदियों पर है। रोहित अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने शुभचितंको को साथ ही खासकर मनमीत सिंह अलबेला को देते है जिन्हें हर कदम उन्हें सपोर्ट किया है।
Add Comment