Entertainment News

अभिनेता Manoj Singh Tiger ने की फिल्म निर्देशक Pramod Shastri की तारीफ़

अभिनेता मनोज टाइगर ने की फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री की तारीफ़
अभिनेता मनोज टाइगर ने की फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री की तारीफ़

अभिनेता मनोज टाइगर ने की फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री की तारीफ़

सोशल मीडिया पर डायरेक्टर के साथ फोटो शेयर कर मनोज टाइगर ने अपने मन के उदगार को व्यक्त किया

डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री ने दिल से मनोज टाइगर का शुक्रिया अदा किया

अभिनेता मनोज टाइगर ने फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री की बहुत तारीफ़ की है। दरअसल सोशल मीडिया पर डायरेक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए मनोज टाइगर ने अपने मन के उदगार को व्यक्त किया और जिसे पढ़कर देखकर प्रमोद शास्त्री ने दिल की गहराइयों से मनोज टाइगर का शुक्रिया अदा किया।
मनोज टाइगर ने जो पोस्ट शेअर की है, वह कुछ यूं है। “फिल्म आन बान शान का शूट संपन्न हुआ। निर्देशक प्रमोद शास्त्री एक ऐसा नाम जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं, प्रमोद शास्त्री मेरे संघर्ष के दिनों के मित्र हैं, हमने बहुत वक्त साथ गुजारा है, उनमें शुरू से ही मैं एक निर्देशक देखता रहा और मैं कहता भी था कि आप फ़िल्म निर्देशित करो, और वह कहते थे करूंगा जल्दी करूंगा।

उन्होंने रब्बा इश्क ना होवे, छलिया और प्यार तो होना ही था जैसी फिल्में बनाई, वक्त के साथ उनमें परिपक्वता आती गई। अभी मैंने उनके साथ जो हाल में फिल्म की “आन बान शान” इस फिल्म में उनकी परिपक्वता का मुझे अद्भुत रूप दिखा, प्रमोद जी आप जितने अच्छे इंसान हैं उतने ही अच्छे निर्देशक भी हैं। मैं ईश्वर से आपके सुनहरे भविष्य की कामना करता हूं।” डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री मनोज टाइगर के इन शब्दों को पढ़कर भावविभोर हो गए। उन्होंने मनोज टाइगर को धन्यवाद दिया है और कहा है कि यह एक महान अभिनेता का बड़ापन है।

उल्लेखनीय है कि निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फिल्म ’’आन बान शान’’ में अरविन्द अकेला कल्लू, काजल यादव, ऋतु पांडेय, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर और देव सिंह जैसे कलाकार हैं।