Entertainment News

Hardy Sandhu के बाद अब गुंजन सिंह ने गाया ‘ Pata nai kaun sa nasha karti hai’, गाना हुआ वायरल

हार्डी संधु के बाद अब गुंजन सिंह ने गाया ‘पता नहीं कौन सा नाशा करती है’, गाना हुआ वायरल
हार्डी संधु के बाद अब गुंजन सिंह ने गाया ‘पता नहीं कौन सा नाशा करती है’, गाना हुआ वायरल

हार्डी संधु के बाद अब गुंजन सिंह ने गाया ‘पता नहीं कौन सा नाशा करती है’, गाना हुआ वायरल

इंडियन म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में इन दिनों हार्डी संधु का गाना ति‍तलियां धूम मचा रही है। उसी के एक मुखरा ‘पता नहीं कौन सा नाशा करता है’ को लेकर भोजपुरी सुपर स्‍टार गुंजन सिंह ने एक गाना गाया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को आदि शक्ति फिल्‍म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 1,680,796 व्‍यूज मिल चुके हैं। इस गाने को गुंजन सिंह‍ ने मशहूर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है।

लिंक : https://youtu.be/MvwCyqAthRc

गाने को लेकर गुंजन सिंह ने बताया कि ‘पता नहीं कौन सा नाशा करती है’ एक दम अलग है। हार्डी संधु ने जो गाना बनाया है वो दो प्‍यार करने वालों के लिए है, जबकि हमारा गाना भाभी और देवर के बीच का कंवर्सेशन है। बहुत खूबसूरत गाना है यह। इसलिए भोजपुरिया म्‍यूजिक लवर्स हमारे गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। हमें उम्‍मीद है कि यह गाना साल का सबसे ब्‍लॉक बस्‍टर गाना साबित होगा।

गुंजन सिंह ने बताया कि ‘पता नहीं कौन सा नाशा करती है’ गाने का लिरिक्‍स अखिलेश कश्‍यप ने तैयार किया है। म्‍यूजिक श्‍याम सुंदर का है। वीडियो डायरेक्‍टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डिजिटल हेड विकी यादव हैं। प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा हैं।