ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया
भेदभाव खत्म कर अखंड भारत का निर्माण नेता जी का सपना : रोहित सिंह
मुजफ्फरपुर, 22 जून : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा स्थापित पार्टी ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक का स्थापना दिवस सोमवार को जिला कार्यालय जंगलहिया पोखर मैठी चौक, गायघाट में धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर नेता जी को याद करते हुए उनके मार्ग पर चलने एवं नेता जी के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। रोहित सिंह ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम में अग्रिम भूमिका निभाने वाले नेता जी को आज देश भूल गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई समानता का है और हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है, यह हमारा मौलिक भी अधिकार है। हमें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार चाहिए। भेद भाव खत्म हो तभी एक अखण्ड भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है, यही नेता जी का सपना था। आज सरकार विकास की बात न करके धर्म, संप्रदाय, अग्रि-पिछड़ी जातियों के नाम पर राजनीतिक कर रही है। इस मौके पर हबीब अंसारी, राकेश सिंह, जियाउदीन अंसारी, रविन्द्र भारती, नंद किशोर राय, उषा देवी, रेखा देवी, राजेश कुमार, कान्ति देवी, चंदन सिंह, पार्वती दैवी, बबिता देवी, शैल दैवी, जानकी देवी, मालती देवी, राजेन्द्र राम इत्यादि लोगों ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जय हिंद का नारा बुलंद किया ।
Add Comment