News

अंजना डॉब्सन हिंदी ,भोजपुरी के साथ अब इंग्लिश फिल्मो में

   BHOJPURI MEDIA BIHAR अंजना डॉब्सन हिंदी ,भोजपुरी के साथ अब इंग्लिश फिल्मो में कुछ समय पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘बिहारी बन गइल हीरो’ को मिली सफलता के बाद लोगो से वाह-वाहिया बटोर रही अभिनेत्री अंजना डॉब्सन द्वारा  इस फिल्म में किये उनके अभिनय को लोगो ने खूब सराहा और अंजना का काम फिल्मो में […]

  

BHOJPURI MEDIA BIHAR

अंजना डॉब्सन हिंदी ,भोजपुरी के साथ अब इंग्लिश फिल्मो में

कुछ समय पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘बिहारी बन गइल हीरो’ को मिली सफलता के बाद लोगो से वाह-वाहिया बटोर रही अभिनेत्री अंजना डॉब्सन द्वारा  इस फिल्म में किये उनके अभिनय को लोगो ने खूब सराहा और अंजना का काम फिल्मो में दर्शको को बहुत पसंद आया है .’इन दिनों अंजना एक इंग्लिश फ़िल्म की शूटिंग कर रही है जिसका नाम है “Rose/Call me On Orphan’ इस फ़िल्म में अंजना मुख्य भूमिका में है ,इस फ़िल्म का निर्देशन रीमा मुख़र्जी कर रही है .

हिंदी ,इंग्लिश के साथ भोजपुरी फिल्मो में भी अंजना अपने अभिनय का जलवा बिखेरती है ,हाल ही में अंजना ने फ़िल्म ‘धइले बा भूत’ की शूटिंग पूरी की है जिसमे उनके अपोजिट सत्येन्द्र सिंह नजर आएँगे और फ़िल्म का निर्देशन और निर्माण अजय सलेमपुरी ने किया है.अंजना की बहुत जल्द भोजपुरी फ़िल्म ‘जंगल राज ‘ प्रदर्शित की जाएगी.,इस फिल्म में अंजना के अपोजिट विराज भट्ट नजर आएँगे .

IMG-20160906-WA0019

इस फिल्म में अंजना गांव की एक भोली-भाली लड़की की भूमिका में नजर आएगी .अंजना की फिल्म ‘सन ऑफ़ बिहार ‘ भी बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी ,इस फिल्म में अंजना का किरदार  काफी अहम् है और अंजना अभिनेता राकेश मिश्रा के अपोजिट में  है . फिल्म ‘धइले बा भूत’ में अंजना और सतेंद्र सिंह के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आएगी .यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.. साथ ही अंजना हिंदी फिल्म ‘वफ़ा २’ की शूटिंग सितंबर के आखिर में  करने जा रही है ,इस फिल्म का निर्देशन शम्भू पांडेय करेंगे .

 

Bhojpuri Media

( Bihar )

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.com/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7