BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH एपेक्स नटराज डांस एकेदमी का चौथा वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया पटना 05 जून राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एपेक्स नटराज डांस एकेदमी का चौथा वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया । एपेक्स नटराज डांस एकेडमी के निदेशक सुमित शर्मा की ओर से […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
एपेक्स नटराज डांस एकेदमी का चौथा वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया
पटना 05 जून राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एपेक्स नटराज डांस एकेदमी का चौथा वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया ।
एपेक्स नटराज डांस एकेडमी के निदेशक सुमित शर्मा की ओर से विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में इंस्टीच्यूट के चौथे समारोह का आयोजन किया गया जिसमेंइंस्टीच्यूट के 50से अधिक बच्चों ने शिरकत की और अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय संगीत से लेकर पाश्चात्य संगीत पर आधारित डांस के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के द्वारा मार्शल आर्ट ,फ्री स्टाइल, अर्बन स्टाइल, बॉलीवुड स्टाइल, शास्त्रीय संगीत और मौजूदा दौर पर आधारित डांस प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर धीरज सोनी , सत्या सिंह , डा रीता चकोरे ,अपर्णाभारती ,किशोर सिंह ,गोविंद पोद्दार , प्रेम कुमार , निखारिका कृष्णा अखोरी को स्मृति चिह्म देकर सम्मानित किया गया।मंच का सफल संचालन हर दिल
अजीज शुभ्रा रानी ने किया जिन्होंने अपनी लाजवाब एकरिंग, और साथी सोहित सिंह राठौर के साथ मिलकर पुराने सदाबहार नगमे जैसे चाँद मेरा दिल, तुम जो मिल गए हो, बचके रहना रे बाबा से लेकर कुड़ियां शहर दियां, इश्क़ तेरा तड़पावे जैसे पंजाबी हिट गाने गाकर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जुडकर वह गौरव महसूस करती है।
कार्यक्रम के दौरान दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजली देने के लिये बच्चों ने डांस प्रस्तुति दी। बच्चों ने श्रीदेवी पर फिल्माये गये डांस नंबर किसी के हाथ ना आयेगी ये लड़की , हवा हवाई और काटे नही कटते
दिन ये रात पर जानी मानी कोरियोग्राफर दीपिका सिन्हा के निर्देशन में बेहतरीन प्रस्तुति दी। अपराजीता ने शेप ऑफ यू, क्लोसर और डेसपैसीटो जैसे अंग्रेज़ी गाने गाकर वाहवाही बटोरी l
… [Trackback]
[…] Read More to that Topic: bhojpurimedia.net/apex-nagraj-dance-accedamy/ […]