Entertainment First Look News

Arvind Akela ‘Kallu’ की फ़िल्म”राम अबराम”का फर्स्ट लुक रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म"राम अबराम"का फर्स्ट लुक रिलीज
अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म"राम अबराम"का फर्स्ट लुक रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म”राम अबराम”का फर्स्ट लुक रिलीज

वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड व मिल माई मुबीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म”राम अबराम”का फर्स्ट लुक आज दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है। फ़िल्म के पोस्टर पर साफ दिख रहा है कि भोजपुरी यूथ स्टार अरविंद अकेला कल्लू दो अलग अलग लुक्स में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर पर दर्शाये गये पहले लुक कल्लू में अपने माथे पर चंदन लगाये हुये ठीक उनके नीचे भगवा रंग का झण्डा दिखाई दे रहा है,वही दाहिने हिस्से में उनका मुस्लिम किरदार दिख रहा है। फर्स्ट लुक देख कर ऐसा ज्ञात हो रहा है कि फ़िल्म की कहानी हिन्दु और मुस्लिमो की ठोस मुद्दो पर केंद्रित है।

विपुल राय कृत इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व छायांकन देवन्द्र तिवारी ने किया है, वो कहते है’ जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि मेरी बनाई हुई सभी फिल्मो की कहानी काफी दमदार और रोचक रहती है,मैं अपनी फिल्मो की कहानियों पर खासे ध्यान देता हूँ ,इस बार मैं रोमांटिक फिल्मो से हटकर एक पुरानी और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म का निर्माण किया है ,जिसे देखने के बाद समाजो के बीच के नई और ऊर्जावान संदेश भी मिलेगी’।

कल्लू कहते कि ‘राम अबराम ‘का पहला पोस्टर काफी आकर्षित है,इस तरह की फ़िल्म मुझे पहली बार करने को मिला ,जिसके लेकर मैं काफी उत्साहित भी हूँ। हालांकि देवेंद्र जी के निर्देशन में मैं पहली पर काम किया हूँ इनके निर्देशन ने काम करके मज़ा आ गया।
बरहाल फ़िल्म के लेखक मनोज पाण्डेय ,संगीतकार छोटे बाबा,गीत सुमित चंद्रवंशी,प्रकाश बारूद छोटू यादव है,नृत्य कानू मुखर्जी,एक्शन दिनेश यादव,संकलन धर्म सोनी,कला नाजिर शेख़,प्रोडक्शन रौनक मिश्रा,जय मिश्रा,विजय यादव है।

फ़िल्म के मुख्य कलाकार है अरविंद अकेला कल्लू,(Arvind Akela ‘Kallu) ऋतु सिंह (Ritu Singh),चांदनी सिंह,रक्षा गुप्ता ,बिनीत विशाल,उमाकांत राय, अभिनय सिंह,मुन्ना सिंह,सुशील यादव,कौशल शर्मा,विजया सिंह पुष्पेंद्र राय,संजीव मिश्रा ,संजय पाण्डेय व अन्य है