Entertainment News

अरविंद अकेला कल्लू ने किया भोजपुरी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ की डबिंग

Arvind Akela Kallu ne kiya Bhojpuri film sasurari Zindabaad ki dubbing
Arvind Akela Kallu ne kiya Bhojpuri film sasurari Zindabaad ki dubbing

अरविंद अकेला कल्लू ने किया भोजपुरी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ की डबिंग

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग एवं भोजपुरी एल्बम की मेकिंग के साथ ही साथ समय निकालकर अपनी फिल्मों की डबिंग में भी काफी व्यस्त हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ डबिंग मुंबई के पीएनपी स्टूडियो में पूरी किया है।
वरिष्ठ पत्रकार, फिल्म लेखक, निर्माता व निर्देशक मामेन्द्र कुमार की फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा निर्मित की जा रही प्रोडक्शन नंबर 4 भोजपुरी फिल्म “ससुरारी जिंदाबाद” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं हरियाणा के फरीदाबाद में बड़े जोर शोर के साथ बड़े कैनवास पर पूरी की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू हैं
फ़िल्म की हीरोइन चांदनी सिंह एवं तेजी से उभरती अभिनेत्री श्वेता म्हारा हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिका में गिरीश शर्मा, विद्या सिंह, साहब लालधारी, कौशल शर्मा,  तेजपाल शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रेखा शर्मा, श्रेया देब, नीलू भारती, त्रिवेणी बाबू, सुधीर झा, प्रदीप मित्र, नीतू सिंह, संजीव कुशवाहा, हरीश शर्मा, हरिंदर शर्मा एवं बाल कलाकार अमृत भारद्वाज हैं।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ससुरारी जिंदाबाद के निर्माण में काफी बारीकी से ध्यान दिया गया है। भव्य पैमाने पर बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता मामेंद्र कुमार हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है निर्देशक सुनील मांझी ने। लेखक पिंकू दूबे हैं। संगीतकार मधुकर आनन्द हैं। डीओपी डी के शर्मा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। कला सिकन्दर विश्वकर्मा का है। ईपी  गिरीश शर्मा, विजय मौर्य, कार्यकारी निर्माता शिवानी भारद्वाज हैं। मुख्य सहायक निर्देशक आर्यन शुक्ला, मिलन मन्जोशी, असिस्टेंट डायरेक्टर आकाश श्रीवास्तव, स्टील फोटोग्राफर मोहित व सोनू सुमन हैं। ड्रेस विवेक पटेल, मेकअप अनुज, लाइट अनुज, कैमरा पंकज, कैटरिंग ऋषि यादव का है। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।