Entertainment News

भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी हुई शुरू

भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी हुई शुरू
भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी हुई शुरू

भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी हुई शुरू

 

भोजपुरी फ़िल्म जगत को लेकर आम धारणा यह बन चुकी है की यह एक असंगठित फ़िल्म जगत है । इसी धारणा की दूर करने के उद्देश्य से अब भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी की शुरुआत की गई है ।

 

एजेन्सी के संस्थापक सनी शाह ने बताया की भोजपुरी फ़िल्म जगत किसी भी आर्टिस्ट को अगर कोई भी संस्था या व्यक्ति अपने प्रोडक्ट लॉंच , विज्ञापन , म्यूज़िकल कार्यक्रम या किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाना चाहते हैं तो अब उन्हें इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होंगी ।

 

वे फ़ोन नम्बर 7045398816 पर सम्पर्क कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि कोई नया निर्माता फ़िल्म बनाने की या टीवी शो बनाने की मंशा रखता है तो उनका भी भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी में स्वागत है ।