Entertainment News

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपूर्वा चलायेंगी अपने अभिनय का जादू

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपूर्वा चलायेंगी अपने अभिनय का जादू
भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपूर्वा चलायेंगी अपने अभिनय का जादू

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपूर्वा चलायेंगी अपने अभिनय का जादू
———————————————————————–

कई हिंदी,भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री अपूर्वा मिश्रा अपने अदाकारी से दर्शको को अपना दीवाना बनाने जा रही है। ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इस साल अपूर्वा मिश्रा की कई फिल्मे आने वाली है।

बता दे अपूर्वा बुंदेलखंड की धरती से बिलोंग करती है और उन्होंने बताया कि मैं उस जगह से हूँ जहाँ दूर दूर तक कोई भोजपुरी नही बोलता न ही समझते है ये मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था वहाँ से निकलकर यहाँ काम करना लेकिन एक कहावत सुनी होगी आप लोगो ने जहाँ चाह होती है वही राह होती बस यही सोचकर निकल पड़ी काफी संघर्ष के बाद मुझे दो हिंदी फिल्मे मिली “संताप” “मन क्यों बहका रे” फिर मेरा लगाव भोजपुरी की तरफ हुआ क्योंकि मुझे भोजपुरी भाषा बहुत पसंद आयी इसलिए मैंने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया यहाँ पर भी काफी दिन संघर्ष के बाद मुझे पहली फ़िल्म बब्बर की जिसमे छोटा सा किरदार था उसके बाद परिवार के बाबू किया फिर जमाई राजा,जला के रख दूंगा,एक विवाह ऐसा भी और अभी डोरी प्यार की करके आयी हूँ और अभी भी मेरा संघर्ष चल रहा है बस आप सभी दर्शको का प्यार आशीर्वाद बना रहे और एक बात आप लोगो को और बता दूं मेरे घर मे कोई भी फ़िल्म जगत में नही है न ही कोई रिश्तेदार है मेरे घर ज्यादातर फ़ोर्स में है लोग सिर्फ मैं ही अभिनेत्री बनी वो भी अपने बचपन के जुनून की वजह से।

अपूर्वा एक बहुत टैलेंटेड अभिनेत्री जो टैलेंट के साथ साथ बहुत खूबसूरत भी है उम्मीद है अपूर्वा अपने अभिनय से दर्शको को दीवाना बनाने में कामयाब होगी।