जितब हम प्यार के बाजी को मिली शानदार ओपनिंग
भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे परदे पर प्रदर्शित हुई युवा दिलों के चहेता व चाॅकलेटी अभिनेता आनंद देव मिश्रा अभिनीत भोजपुरी फिल्म जितब हम प्यार के बाजी को संपूर्ण बिहार और झारखंड में शानदार ओपनिंग मिली है। आंनद देव मिश्रा की इस फिल्म को देखने के लिये दर्शक सुबह से ही सिनेमाघरों के प्रांगण में दस्तक देना शुरू कर दिये थे।
बिहार के कुछ सेंटरों के टिकट काउंटर पर धक्का-मुक्की और झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं।
लक्ष्मी इंटरटेंमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित रूद्राक्ष फिल्म्स की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जितब हम प्यार के बाजी’ प्रदर्शन के लिये पूरी तरह से तैयार है। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी के इमोशन से भरपूर इस फिल्म के निर्माता सीताराम चैरसिया और निलेश सखिया है। जबकि निर्देशक प्रदीप आर शर्मा है। इस फिल्म में आनंद देव मिश्रा का लुक और किरदार मुख्य आकर्षक है। इनका हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों को खूब रोमांचित करेगा। ‘जितब हम प्यार के बाजी’ के लिये अपना मधुर संगीत दिया है अशोक सिन्हा ने।
वहीं फिल्म का छायांकन हेमंत के अस्थाना ने किया है। जबकि मारधाड़ हीरा यादव का है। नृत्य निर्देशन मूर्ति ने किया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आनंद देव मिश्रा के साथ अर्चना सिंह, अभिलाषा, साहिल शेख, रितू पाण्डेय, संजय वर्मा, हीरा यादव, विनय श्रीवास्तव, रोबिन, अमर बेताब, माधुरी पाण्डेय, जीतू शुक्ला, संजना सिल्क, रोज लस्कर, नीलम सेठ आदि हैं।
Add Comment