News

भोजपुरी फिल्म लज्जो का ट्रेलर लांच 

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH भोजपुरी फिल्म लज्जो का ट्रेलर लांच  नायक फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘लज्‍जो’ का ट्रेलर वेव म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज किया है। फिल्‍म के निर्माता राकेश कुमार नायक हैं तथा लेखक व निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं। महिला प्रधान इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में नीलू शंकर सिंह हैं। फिल्‍म लज्‍जो भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

भोजपुरी फिल्म लज्जो का ट्रेलर लांच 

नायक फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘लज्‍जो’ का ट्रेलर वेव म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज किया है। फिल्‍म के निर्माता राकेश कुमार नायक हैं तथा लेखक व निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं। महिला प्रधान इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में नीलू शंकर सिंह हैं। फिल्‍म लज्‍जो भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म होगी, जिसका प्रस्‍तुतिकरण नारी सशक्तिकरण के विषय पर जोरदार तरीके से किया जा रहा है। फिल्‍म में जहां भोजपुरी संस्‍कृति की झलक मिलेगी, वहीं एक संदेश भी जायेगा। फिल्‍म की कहानी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के संदेश को भी आत्‍मसात किया गया, क्‍योंकि बेटियों की सुरक्षा और उनकी तरक्‍की से समाज की तरक्‍की है।
फिल्‍म के मधुर गीत हैं जिसे गीतकार अमिताभ कुमार, तारा चौहान और दुर्गपति तिवारी ने लिखे हैं और संगीतकार अनुज तिवारी व सूरज महानंदा ने संगीत से सजाया है। छायांकन राणा दास गुप्ता, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ बीरबल पदाग्रही का है। मुख्‍य भूमिका में नीलू शंकर सिंह, विपिन सिंह, रामलाल यादव, उपासना वैष्‍णव, रामशंकर, अलीना डेविड, सीमा सिंह, विनय अंबस्‍ट, रिया तलवाणी, सरला सेन, यशवंत शाह, महेंद्र पवार आदि हैं।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment