Entertainment News

Bhojpuri film “Singhasan” का भव्य मुहूर्त के साथ होगा Shuting का शुरुआत।

भोजपुरी फिल्म "सिंघासन" का भव्य मुहूर्त के साथ होगा शूटिंग का शुरुआत।
भोजपुरी फिल्म "सिंघासन" का भव्य मुहूर्त के साथ होगा शूटिंग का शुरुआत।

भोजपुरी फिल्म “सिंघासन” का भव्य मुहूर्त के साथ होगा शूटिंग का शुरुआत

आइ फोकस प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड(दिनेश – विजय) की प्रस्तुति। रतन फिल्म्स के बैनर तले संतोष प्रजापति द्वारा निर्मित। कुणाल सिंह राकेश मिश्रा व अकास कुणाल सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म #सिंघासन का भव्य मुहूर्त 18 नवंबर को जौनपुर में पत्रकार सम्मेलन के साथ वार्तालाभ कर शूटिंग की शुरुआत की जाएगी। इस खास मौके पर निर्माता-निर्देशक व लेखक के साथ फिल्म के लीड एक्टर व एक्ट्रेश भी मौजूद रहेंगे। मै फिल्म पी आर ओ सुनील प्रजापति पुष्प आपको बता दू की इस फ़िल्म के निर्माता संतोष प्रजापति हैं। जिन्होंने बेहतरीन और मंजे हुए निर्देशक राजकिशोर प्रसाद(राजू) को निर्देशन का बागडोर सौंपा हैं।

फिल्म के लेखक:अरविंद यादव है।फाइट मास्टर:दिनेश यादव, नित्य:महेश आचार्य, प्रवीण सेलार,कैमरा उपकरण ओम साई(नवीन तिवारी) तथा कला अवधेश राय का है। फिल्म के सारे गाने संगीत से सजाएं है संगीतकार साहिल खान,सभी गाने बहुत ही कर्णप्रिय बने है जो आप सभी को बेहद पसंद आनेवाला है।

फिल्म की शूटिंग जौनपुर जिले के अलग अलग रमणीय स्थलों पर कि जाएगी।इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में कुणाल सिंह,राकेश मिश्रा,आकाश कुणाल सिंह,पूनम दूबे,संजय वर्मा, महेश आचार्य,जोया खान,सुबोध सेठ, मधु सिंह, बीना पांडेय, हर्षवर्धन निराला इत्यादि हैं।शेष का चयन जारी है। फिल्म के प्रचारक सुनील प्रजापति”पुष्प”है। सिंघासन कि पूरी टीम की तरफ से दीपावली की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।