सत्येन्द्र सिंह राजपूत मचाएंगे धमाल ए आर जे फिल्म्स के साथ
भोजपुरी सिनेमा के सिनेस्टार सत्येन्द्र सिंह राजपूत दीवाली बाद फुल टू धमाल मचाने वाले हैं। जी हां, ए आर जे फिल्म्स के बैनर तले भव्य पैमाने पर भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शूटिंग 19 नवम्बर से झारखण्ड के हजारीबाग, बगोदर बरकठा, सूरज कुण्ड, हरिहर धाम, कोनार्क डेम, तिलैया डेम आदि कई रमणीय स्थलों पर की जाएगी।
निर्माणाधीन इस फिल्म का नाम अभी गुप्त रखा गया है। केन्द्रीय भूमिका में बतौर हीरो सत्येन्द्र सिंह राजपूत खूब धमाल मचाने वाले हैं और उनके साथ अभिषेक कुमार भी बतौर हीरो सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता वीरेन्द्र मंडल, लखन शाहू, पंकज यादव हैं। निर्देशक अनिकेत मिश्रा हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट बतौर निर्देशक दिया है। इस फ़िल्म की मेकिंग में विशेष सहयोग इन्द्रदेव मंडल, सुजीत कुमार, प्रकाश मंडल का है। इस फिल्म के निर्माण में विशेष आभार बरकठा, झारखंड के भूतपूर्व विधायक एवं मंत्री झारखण्ड हाउस बोर्ड के प्रेसिडेंट जानकी यादव जी का है। उनका सपोर्ट हमेशा मिलता रहता है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन एवं संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बनाने और महिला दर्शकों को भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ए आर जे फिल्म्स प्रतिज्ञाबद्ध है। इस बैनर तले जो भी फिल्मों का निर्माण होगा, वह सब पूरे परिवार को देखने लायक फ़िल्म होगी। ताकि पूरा परिवार एक साथ बैठकर फ़िल्म का आनन्द उठा सके।
Add Comment