BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 सुपर स्टार खेसारीलाल की फिल्म ‘राजा जानी’ की शूटिंग देवघर में शुरू —————————–————————————– भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘राजा जानी’ की शूटिंग भगवान भोलेनाथ की नगरी देवघर, झारखंड में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर लाल बाबू पंडित हैं, जिनकी पिछली सुपर डूपर हिट फिल्म […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
सुपर स्टार खेसारीलाल की फिल्म ‘राजा जानी’ की शूटिंग देवघर में शुरू
—————————– —————————— ——–
भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘राजा जानी’ की शूटिंग भगवान भोलेनाथ की नगरी देवघर, झारखंड में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर लाल बाबू पंडित हैं, जिनकी पिछली सुपर डूपर हिट फिल्म ‘जिला चंपारण’ में भी खेसारीलाल यादव नजर आये थे। एक बार फिर से दोनों फिल्म ‘राजा जानी’ में साथ नजर आ रहे हैं। इस बारे में लाल बाबू कहते हैं कि आज के दौर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारीलाल यादव बेहद खास हैं। वे जबरदस्त के कलाकार हैं। वैसे इस फिल्म की पटकथा भी खेसारीलाल के ध्यान में रखकर ही तैयार की गई है, जो काफी मजेदार है।
उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि हमारी पिछली फिल्म जिला चंपारण की तरह ही ‘राजा जानी’ भी लोगों को काफी पसंद आयेगी। इमोशन – एक्शन और बेहतरीन संगीत के साथ ‘राजा जानी’ लोगों का खूब मनोरंजन करेगी। हालांकि हमने अभी फिल्म की शुटिंग शुरू की है, जिसे 2018 में रिलीज करने की योजना है।
वहीं, खेसारीलाल ने शूटिंग के बाद बताया कि ‘राजा जानी’ से मुझे काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की कहानी कमाल की है। उन्होंने कहा कि लाल बाबू पंडित इंडस्ट्री के काफी उम्दा डायरेक्टरों में से एक हैं। वे एक बार फिर से भोजपुरिया दर्शकों के लिए नए कलेवर और फ्लेवर की खूबसूरत फिल्म लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2017 में भोजपुरी सिनेमा में बहुत कुछ बदलाव आया है। समाज और संस्कार के ईदगिर्द कहानियों पर फिल्म बनने लगी है। ‘राजा जानी’ में भी भोजपुरिया टच लोगों को देखने को मिलेगा। फिल्म के गानों के बारे में बात करें तो गाने काफी अच्छे हैं और एक बार में लोग इस फिल्म के गाने के दीवाने हो जायेंगे। अभी फिल्म की शूट शुरू हुई है। आशा करता हूं कि रिलीज के बाद लोगों को पसंद भी आयेगी।
प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बन फिल्म ‘राजा जानी’ केनिर्माता सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया की इस फिल्म में दो हीरोइने है जो दोनों भोजपुरी के लिए नए है ,फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है जिस का संगीत धनंजय मिश्रा ने तैयार किया है ! इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में खेसारी लाल यादव ,आनंद मोहन ,संजय महानंदा ,प्रदीप शर्मा,देव सिंह ,जे .नीलम आदि है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
… [Trackback]
[…] Read More on to that Topic: bhojpurimedia.net/bhojpurifilm-raja-jaani/ […]