News

बिग बॉस फेम एजाज खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH बिग बॉस फेम एजाज खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में अक्सर विवादों में रहने वाले फ़िल्म अभिनेता व बिग बॉस फेम एजाज खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं।  इस बार उन्होंने किसी राजनेता या उद्योगपति के खिलाफ बोलकर सुर्ख़ियां नही बटोरीं, बल्कि इस बार वह एक गाने के […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

बिग बॉस फेम एजाज खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में
अक्सर विवादों में रहने वाले फ़िल्म अभिनेता व बिग बॉस फेम एजाज खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं।  इस बार उन्होंने किसी राजनेता या उद्योगपति के खिलाफ बोलकर सुर्ख़ियां नही बटोरीं, बल्कि इस बार वह एक गाने के कारण सुर्ख़ियो में हैं।  जी हां, एजाज खान ने एक गाना रिकॉर्ड किया है, गाने की एल्बम का नाम “दे गोली” है और यह गाना एजाज खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे की शादी में गा चुके हैं, जो काफी विवादित रहा था।
एजाज खान का यह पहला अल्बम सांग है, अल्बम का नाम “दे गोली” है तो गाने के बोल भी ऐसे ही खतरनाक हैं, गाने के बोल “कालर पकड़ झटका दे, कान के नीचे फटका दे” हैं, पूरा सांग भाईगीरी स्टाइल में है।  गाने को म्यूजिक आसिफ पंजवानी ने दिया है।  इसको प्रोड्यूस किया है एक नंबर प्रोडक्शन ने। गाने को डायरेक्ट शॉर्ट फ़िल्म डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी ने किया है।  शादाब सिद्दीकी ने पिछले दिनों जेएनयू के छात्र नजीब अहमद पर शॉर्ट फ़िल्म ‘Where is Najeeb’ बनाई थी, जो काफी चर्चा में रही थी। इससे पहले शादाब सिद्दीकी कई शॉट फिल्में डायरेक्ट करके फ़िल्म इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बना चुके हैं।  हमेशा चर्चा में रहने वाले एक्टर एजाज़ खान नेे पहली बार अपनी स्टाइल में गाना गाया है।
हमेशा  एल्बम बनते हैं और रिलीज होते है, मगर ये गाना कुछ खास है इस गाने को एजाज़ खान ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भांजे की शादी में गाया था।  इससे पहले भी एजाज खान कई बार राजनेताओं व उद्योगपतियो के खिलाफ बोलकर सुर्ख़ियों में रहे हैं।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment