News

बॉलीवुड किंग सलमान खान के फैमली बैंकर बने बाढ़ के शिव आर्यन

बॉलीवुड किंग सलमान खान के फैमली बैंकर बने बाढ़ के शिव आर्यन ————————————————————————— टाइलेंट की पहचान हर जगह होती है और ऐसी ही एक पहचान अभिनेता शिव आर्यन ने भी बॉलीवुड में बनाई है। रेमो डिसूजा की फिल्‍म ‘रेस 3’ में सलमान खान के फैमली बैंकर बने हैं और जल्‍द ही प्रभुदेवा निर्देशित सलमान की […]

बॉलीवुड किंग सलमान खान के फैमली बैंकर बने बाढ़ के शिव आर्यन

—————————————————————————

टाइलेंट की पहचान हर जगह होती है और ऐसी ही एक पहचान अभिनेता शिव आर्यन ने भी बॉलीवुड में बनाई है। रेमो डिसूजा की फिल्‍म ‘रेस 3’ में सलमान खान के फैमली बैंकर बने हैं और जल्‍द ही प्रभुदेवा निर्देशित सलमान की फिल्‍म ‘दबंग 3’ में भी नजर आने वाले हैं। बिहार के एक छोटे से जगह बाढ़ से आने वाले शिव प्रभु देवा को अपना गॉड फादर मानते हैं और उनको असिस्‍ट भी करते हैं। बचपन से बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना लेकर मुंबई आये शिव आर्यन जब मुंबई पहुंचे, तब वे अनकंफर्टेबल फील करते थे।

लेकिन मुंबई ने उन्‍हें अपना लिया। अब वे बॉलीवुड सुपर स्टार सलामन खान जैसे स्‍टार के साथ फिल्‍में कर रहे हैं। शिव ने रेस 3 में अपनी कास्टिंग के बारे कहा कि वे रेमो को असिस्‍ट कर रहे थे। उन्‍होंने सलमान खान के बारे में कहा कि सलमान खान बेहद अच्‍छे अभिनेता के साथ -साथ अच्छे इंसान हैं। वे सेट पर अपने को एक्‍टर को कंफर्ट फील कराते हैं।

मुझे उनसे बहुत मदद मिली,जब मैं नर्वस होता था। वहीं अनिल कपूर डीसेंट एक्‍टर हैं वे सेट पर काफी अनुशासित होते हैं। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। बता दें कि शिव आर्यन की चाहत फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक सफल अभिनेता का मुकाम हासिल करने की है। वे नवाजउद्दीन सिद्दिकी और इरफान खान के राह पर चल कर उन के जैसा बनना चाहते हैं। आने वाले दिनों में बॉलीवुड फिल्म ”दबंग 3 ” के अलावा वे आशुतोषि गोवारिकर की फिल्‍म में भी नजर आयेंगे।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment