BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 कैरियर सर्विसेस ट्र्स्ट ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी बिहटा 10 जुलाई कम्प्लीट कैरियर सर्विसेस ट्र्स्ट के द्धारा सेमिनार आयोजित कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की शुभारम्भ दीपप्रज्वलित कर किया गया ।इस मौके पर अमहारा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
कैरियर सर्विसेस ट्र्स्ट ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी
बिहटा 10 जुलाई कम्प्लीट कैरियर सर्विसेस ट्र्स्ट के द्धारा सेमिनार आयोजित कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम की शुभारम्भ दीपप्रज्वलित कर किया गया ।इस मौके पर अमहारा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना युवाओं के आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल आर्थिक हल युवाओं का बल एक महत्वपूर्ण घटक है। जिससे गरीब-गुरबे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
FAMOUS YOURSELF IN SOCIAL MEDIA
वही माउंट लिट्रा स्कूल के निदेशक नवीन कुमार सिंह ने इस योजना के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा की यह योजना ऐसे छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद करता है जो आर्थिक कारणों से अत्यंत पिछड़े हैं, और उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। जितने छात्र-छात्राएं इस
योजना के लाभ के लिए इच्छुक होंगे। उतने ही छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा, योजना के अंतर्गत जो युवा इंटर कर चुके हैं, और आगे की पढाई का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। उन्हें सरकार की गारंटी पर बैंक चार लाख रुपये लोन देगी।वही उन्होंने ऐसे छात्र को अपने स्तर से हरसंभव मदद करने की बात कही ।
नारायणी सेना के अध्यक्ष आनंद कुमार विद्यार्थी ने कही की, बिहार की उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
योजना एक मुकम्मल प्रयास साबित होगा। वही समाज सेवी नीता सिन्हा प्रेरणा ने योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ताएं, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक कागजात की विस्तृत जानकारी दी।
योजना एक मुकम्मल प्रयास साबित होगा। वही समाज सेवी नीता सिन्हा प्रेरणा ने योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ताएं, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक कागजात की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के सचिव प्रेम रंजन ने कहा कि अब इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों एवं अभिभावक को अब बैंक के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे, हमारी ट्रस्ट ज़रूरत मंद छात्रों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए कृतघ्न रहेगी सचिव ने फिर कहा कि आज यहां उपस्थित सभी छात्रों मे से किसी एक छात्र का भी उचित मार्गदर्शन मेरे ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है तो मै इस कार्यक्रम को समझूंगा, हर बड़े कार्य की शुरुआत छोटे कदम से होती है, सचिव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन आगे भी बिहटा मे करते रहूँगा!ट्रस्ट के बाकी सदस्यों ने भी कार्यक्रम मे अपनी पूरी भागीदारी निभाया, ट्रस्ट के तरफ से राजेश जैसवाल, अरुणाभ कुमार, अनिल कुमार, दीपक कुमार, राखी, सुरभि, दीपू मौजूद रहे. कार्यक्रम मे मौजूद छात्रों मे योजना का लाभ लेने की काफी उत्सुकता दिखी! सभी ने कार्यक्रम का भरपूर सराहना किया!
Add Comment