छठ पर आशीर्वाद छठी मईया के 2 , ट्रेलर लॉन्च ।
फ़िल्म निर्माण में उतरे उदय भगत संतोष मिश्रा
सम क्रिएशन व बी4यू मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म आशीर्वाद छठी मईया के 2 इस छठ पूजा पर दर्शकों के समक्ष होगी । पत्रकारिता से फ़िल्म प्रचारक बने उदय भगत और लेखन से निर्देशन की भूमिका निभा रहे संतोष मिश्रा ने इस फ़िल्म से फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है । शनिवार का फ़िल्म का ट्रेलर बी 4 यू के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया ।
ट्रेलर का लिंक देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।
तीन मिनट के इस ट्रेलर में धरती लोक और स्वर्ग लोक की कहानी दर्शाई गई है । फ़िल्म के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस फ़िल्म के माध्यम से उन्होंने छठी मईया के पूजा की शुरुआत कहाँ से हुई , महाभारत काल और रामायण काल मे भी छठी मईया का क्या महत्व था और किन किन लोगों ने उनकी पूजा की , यह दर्शाने का प्रयास किया गया है । धरती लोक की कहानी को इस फ़िल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है । फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह , संतोष मिश्रा , उदय भगत व मनोज कुमार हैं । आपको बता दें कि सम क्रिएशन की इस पहली फ़िल्म के बाद उनकी अगली फिल्म रवि किशन के साथ रानी बेटी राज करेगी होगी । उदय भगत ने बताया कि हमारी सारी फ़िल्म अश्लीलता मुक्त होगी और हमारा उद्देश्य दर्शकों को स्वच्छ और स्वस्थ मनोरंजन देना है । आशीर्वाद छठी मईया के 2 की तरह अन्य सभी फिल्मों के गाने कर्ण प्रिय और भोजपुरी माटी की खुशबु लिए होगी ।
Add Comment