भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की बहु चर्चित फिल्म “हिंदुस्तानी” का धमाकेदार ट्रेलर आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आउट हो गया है। प्रदीप पांडेय चिंटू के स्पेशल दिन पर आउट फिल्म के ट्रेलर में वे अलग ही अंदाज में नजर आए हैं। चिंटू इस फिल्म में राम का किरदार निभा रहे हैं, जो अधर्म और अन्याय के खिलाफ धर्म और न्याय को स्थापित करता है। इस फिल्म के निर्माता विजय कुमार यादव हैं, जिन्होंने चिंटू को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि इस शानदार फिल्म का ट्रेलर चिंटू और उनके फैंस के लिए बर्थडे गिफ्ट है। फिल्म की पूरी टीम की ओर से प्रदीप पांडेय चिंटू को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
लिंक : https://youtu.be/-euVAPeS4io?
वेब म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज चिंटू की फिल्म “हिंदुस्तानी” का रन टाइम तकरीबन 4 मिनट है, जिसमें फिल्म की कहानी अलग – अलग हिस्सों में रोमांच पैदा करती है। फिल्म मानव तस्करी से लेकर दहेज हत्या जैसे संवदेनशील मुद्दों को एक अलग अंदाज छूती नजर आई है। इन सब के बीच चिंटू का किरदार बेहद अहम और देखने लायक है। यह फिल्म का ट्रेलर है, पूरी फिल्म किस लेवल की होगी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज के साथ वायरल हो गया है और यह दर्शकों में फिल्म के प्रति गजब का आकर्षण पैदा कर रही है। इस फिल्म में चिंटू पांडेय की स्टाइल भी धांसू है। फिल्म में उनके अपोजिट यामिनी सिंह हैं, तो निगेटिव शेड में देव सिंह की भी मजबूत उपस्थिति नजर आई है।
वहीं, अपनी स्पेशल फिल्म “हिंदुस्तानी” को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है और आज ही के दिन मेरी मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आया है। साथ ही फैंस और चाहने वालों के खूब सारी शुभकामनाएं भी आ रही हैं। तो मैं सबसे पहले सबों का आभार व्यक्त करते हुए कहूंगा कि आप मेरी इस फिल्म का ट्रेलर जरूर देखें और अपना आशीर्वाद दें। यह फिल्म मेरे लिए जितना महत्वपूर्ण है, मुझे लगता है कि उतना ही मनोरंजन दर्शकों को भी फिल्म देख कर मिलने वाला है। मैंने अपनी इस फिल्म को पूरी शिद्दत से बनाया है। उम्मीद अब अपने दर्शकों से है कि वे मेरी फिल्म को पहले से भी ज्यादा प्यार और आशीर्वाद दें और इसे सफल बनाएं।
आपको बता दें कि विजय कुमार यादव निर्मित और नील मणि सिंह निर्देशित प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म “हिंदुस्तानी” का निर्माण सांवरे फिल्म्स के बैनर से हुआ है। इस फिल्म की को – प्रोड्यूसर श्रद्धा यादव है। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू, यामिनी सिंह और देव सिंह के साथ बृजेश त्रिपाठी मनोज द्विवेदी, बालेश्वर सिंह ग्लोरी, मोहंता, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, रिंकू आयुषी, श्याम श्रीवास्तव, अनुराधा यादव, सुष्मिता मिश्रा, अंजली सिंह, संजू सोलंकी, विवेक कुमार, इंद्रसेन यादव, दिनेश यादव, प्रशांत उपाध्याय, अमित कश्यप प्रमुख भूमिका में हैं। गेस्ट अपीयरेंस रितु सिंह का है। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा और सुनील झा है, जबकि गीतकार छोटू यादव, सुनील झा और विनय निर्मल हैं। डीओपी माही शेरला हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम है। एक्शन दिलीप यादव और एस मल्लेश का है। आर्ट डायरेक्टर रामबाबू ठाकुर हैं।