Entertainment News

रानी चटर्जी की फिल्‍म ‘छोटकी ठकुराईन’ देखने पहुंचे विधानसभा अध्‍यक्ष विजय नारायण चौधरी व मंत्री श्‍याम रजक – जय कुमार सिंह

रानी चटर्जी की फिल्‍म ‘छोटकी ठकुराईन’ देखने पहुंचे विधानसभा अध्‍यक्ष विजय नारायण चौधरी व मंत्री श्‍याम रजक – जय कुमार सिंह

 

पटना, 22 जनवरी 2020 : नारी सशक्तिकरण और शराबबंदी पर आधारित रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्‍म ‘छोटकी ठकुराईन’ के प्रीमियर शो का आयोजन पटना के वीणा सिनेमा हॉल में किया गया, जिसमें मुख्‍य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री उद्योग विभाग श्‍याम रजक और मंत्री विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी जय कुमार सिंह शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फिल्‍म देखकर मुझे बहुत प्रसन्‍नता हुई। आशुतोष सिंह बिहार से आते हैं और उन्‍होंने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाई है। यह हमें गौरवान्वित करता है। यह फिल्‍म वर्तमान के सबसे ज्‍वलंत विषय पर है। राज्‍य सरकार और केंद्र सरकार के सामने सबसे बड़ा काम महिलाओं के सशक्तिकरण का है। जब तक महिलाएं आगे बढ़कर पूर्ण रूप से सामाजिक कार्यों में हिस्‍सेदारी नहीं लेगी, तब तक हमारे समाज की आधी क्षमता का उपयोग नहीं हो पायेगा। फिल्‍म समाज पर प्रभाव डालने का सशक्‍त जरिया होता है। इस फिल्‍म से भी नौजवानों को बहुत सीख मिलती है। लोगों को यह फिल्‍म जरूर देखनी चाहिए।

 

Kashyaph Korner Event & PR. has become known for their expert media relations
#KashyaphKorner Event & PR. has become known for their expert media relations

मंत्री उद्योग विभाग श्‍याम रजक ने फिल्‍म की सफलता की कामना करते हुए कहा कि फिल्‍म अच्‍छी है। हमें खुशी है कि बिहार के कलाकार और रंगकर्मियों ने मिलकर एक फिल्‍म बनाई है। यह फिल्‍म बिहार में सिनेमा को आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्‍होंने कहा कि नारी को सशक्त किये बिना देश और समाज का विकास संभव नहीं है। यह फिल्‍म एक सार्थक संदेश देने वाली है। इसके लिए हम फिल्‍म के निर्माता आशुतोष सिंह, निर्देशक शम्स दुर्रानी और फिल्‍म की पूरी टीम को बधाई देते हैं। मंत्री विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी जय कुमार सिंह ने कहा कि यह फिल्‍म युवाओं को जरूर देखनी चाहिए, क्‍योंकि इसमें कई संदेश भी छुपे हैं। महिलाओं के विकास के लिए प्रदेश की सरकार तत्‍पर है। यह फिल्‍म सरकार के कार्यों में सहयोग देने वाली है।

वहीं, फिल्‍म के प्रीमियर पर पहुंची अभिनेत्री रानी चटर्जी ने कहा कि यह फिल्‍म गांव की एक सशक्‍त महिला की कहानी है, जो पति को परमेश्‍वर तो मानती है, लेकिन जब उसका पति अन्‍याय करता है, तो वो उसके खिलाफ भी लड़ती है। ये कंसेप्‍ट हसबैंड और वाइफ के बीच सही चीजों को लेकर लड़ाई का है, जो काफी रूचिकर है। लोगों को यह फिल्‍म खूब पसंद आयेगी। फिल्‍म में सभी कलाकारों ने बेहतर काम किया है, तब जाकर हम एक शानदार फिल्‍म लेकर आये हैं। घर में जो औरतें होती हैं, वो किसी मामले में कमजोर नहीं होती है। फिल्‍म के निर्माता आशुतोष सिंह और निर्देशक शम्स दुर्रानी ने संयुक्‍त रूप से कहा कि यह फिल्‍म बिहार के कलाकारों और तकनीशियनों को लेकर हमने बिहार में ही बनाई है। तब लोगों ने हमें इसके लिए मना भी किया। मगर हमारे लिए फिल्‍म के जरिये प्राथमिकता समाज को एक सशक्‍त संदेश देने की है, और आगे भी हम सामाजिक विषयों पर बिहार के कलाकारों के साथ मिलकर फिल्‍में बनायेंगे।

माँ विंध्यवासिनी फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘छोटकी ठकुराईन’ के प्रोड्यूसर आशुतोष सिंह और को  – प्रोड्यूसर गीता देवी हैं। फ़िल्म में यश कुमार, अंजना सिंह, रानी चटर्जी, सुशील सिंह के साथ आशुतोष सिंह,ग्लोरी मोहंता, पिंकी सिंह, रेखा सिंह, असद खान टाइगर, सत्येंद्र गुप्ता, अभय सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद और शैलेश राणा मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी जितेंद्र सुमन और रूप सागर निषाद ने लिखी है।