छोटू पाण्डेय की फ़िल्म दुलरुआ का फर्स्ट लुक हुआ आउट
——————————————————————
RNS फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म “सबकर दुलरुआ हवन” का आज फर्स्ट लुक आउट किया गया है। फर्स्ट लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है जैसा फ़िल्म का टाइटल है, पोस्टर उससे भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। जिसमे पोस्टर के सेंटर में शेरवानी पहने दूल्हे के गेटउप में छोटू पाण्डेय व दुल्हन के गेटउप में नीलू शंकर सिंह एक दूसरे को फूलों का हार पहना रहे है जिसे देखकर फुल पारिवारिक फील आ रहा है और वहीं पोस्टर की दूसरी तरफ अभिनय के भीष्म पितामह कुणाल सिंह सशक्त किरदार में नजर आ रहे है।
फ़िल्म के निर्देशक चंदन सिंह ने बताया कि हमारी फ़िल्म “सबकर दुलरुआ हवन” की बहुत ही प्यारी स्टोरी है जो एक परिवार की नोक झोंक और ताने बाने से बुनी फुल फैमिलियर फ़िल्म है यानी फुल फैमिली पैक फ़िल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते है। बता दे फ़िल्म की मेकिंग बहुत ही भव्य पैमाने की गई है जिसकी शूटिंग मुम्बई की खूबसूरत लोकेशन पर की गईं है और फ़िल्म में छोटू पाण्डेय, नीलू शंकर सिंह की बहुत ही प्यारी केमेस्ट्री देखने को मिलेगी जो आप सभी को बेहद पसंद आयेगी।
फ़िल्म का निर्माण RNS फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता रमेश सिंह व निर्देशक दबंग डायरेक्टर चंदन सिंह है। फ़िल्म की इस लाजवाब कहानी को सत्यप्रकाश मिश्रा “बैरागी” ने लिखा है संगीत साहिल खान,गीत प्यारे लाल यादव,सत्यप्रकाश मिश्रा बैरागी,शेखर मधुर और मुकेश मिश्रा। छायांकन कुणाल जेना,कोरिओग्राफर महेश आचार्य व फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव ऐडिफ्लोर है।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में छोटू पाण्डेय,नीलू शंकर सिंह,कुणाल सिंह,महेश आचार्य,सुबोध सेठ,कौशल शर्मा,चाइल्ड आर्टिस्ट रुदान आचार्य,श्रेया मिश्रा,मानसी गुप्ता,रंजन श्रीवास्तव,हीरो जैक्सन, सत्यप्रकाश बैरागी,माधुरी पाण्डेय आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
Add Comment