News

कमांडो – ऑन मिशन का भव्य मुहूर्त

कमांडो – ऑन मिशन का भव्य मुहूर्त  भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में देश और समाज से जुड़ी भावनाओं से ओत प्रोत भूपेंद्र विजय सिंह प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म मिशन – ऑन मिशन का भव्य मुहूर्त धूमधाम से किया गया है। मनोरंजन के साथ-साथ जन जन में जागरूकता फैलाने के लिए बनाई जा रही इस फिल्म का निर्माण […]

कमांडो – ऑन मिशन का भव्य मुहूर्त 


भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में देश और समाज से जुड़ी भावनाओं से ओत प्रोत भूपेंद्र विजय सिंह प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म मिशन – ऑन मिशन का भव्य मुहूर्त धूमधाम से किया गया है। मनोरंजन के साथ-साथ जन जन में जागरूकता फैलाने के लिए बनाई जा रही इस फिल्म का निर्माण माँ कामाख्या फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्देशक अमित सर्राफ हैं, उन्होंने ही कथा व पटकथा भी लिखा है तथा संवाद साजिद समशेर ने लिखा है। गीतकर विनय बिहारी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, अजीत मंडल, उमालाल यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने। प्रोडक्शन मैनेजर बबलू खान हैं तथा प्रोडक्शन कंट्रोलर राजा सर्राफ हैं।

मुख्य कलाकार सद्दाम हुसैन, संजय पांडेय, देव सिंह, अमित सर्राफ, लसारी लाल यादव आदि हैं, अन्य कलाकारों का चयन जारी है। फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही शुरू की जाएगी। फिल्म के मुहूर्त पर बहुत से गणमान्य व प्रमुख अतिथि पहुंचकर पूरी टीम को बधाई दिए और फ़िल्म की सफलता के लिए कामना किये। 

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment