Entertainment News

दीप श्रेष्ठ का ‘खाना खिलाओ ना माँ’ वीडियो हुआ वायरल

दीप श्रेष्ठ का ‘खाना खिलाओ ना माँ’ वीडियो यायरल
दीप श्रेष्ठ का ‘खाना खिलाओ ना माँ’ वीडियो यायरल

दीप श्रेष्ठ का ‘खाना खिलाओ ना माँ’ वीडियो हुआ वायरल


पटना 19 जून जाने माने अभिनेता-निर्देशक वीडियो किंग दीप श्रेष्ठ ने अपाने नये वीडियो ‘खाना खिलाओ ना माँ’ के जरिये मां और बेटे के बीच के
मार्मिक रिश्ते को पेश किया है। दीप श्रेष्ठ का नया वीडियो ‘खाना खिलाओ ना माँ’ यूटटयूब चैनल दीपश्रेष्ठ ऑफिसियल पर रिलीज किया गया है। रवि सोनू झा रचि और स्वरबद्ध इस वीडियो में संगीत राम शंकर जजवारे ने तैयार किया है। वीडियो के जरिये दीप श्रेष्ठ ने मां और बेटे के बीच मार्मिक रिश्ते को पेश करने की कोशिश की है जिसे दर्शक और श्रोता बेहद पसंद कर रहे हैं।


दीप श्रेष्ठ ने ‘खाना खिलाओ ना माँ’ के बारे में बातचीत में कहा कि माँ और बेटे का रिश्ता बेहद नाज़ुक होता हैं। जब एक माँ भूखमरी से मर जाती हैं ट्रेन से उसका शव मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पर उतरा जाता हैं जहाँ उसका नन्हा बेटा अनजान माँ के बेजान शरीर से खेलता रहता हैं और खाना माँगता रहता हैं। इस मार्मिक दृश्य को देखकर मुझे और हमारे गायक रवि सोनू जी के मन में एक विचार आया की इस पर एक सामाजिक गीत को बनाया जाए।इस कोरोना महामारी में अजीब-अजीब घटनाए घट रही हैं। एक सच्ची घटना ये भी हैं एक बच्चे की माँ से गुहार ।यह अत्यंत मार्मिक गीत हैं लोग इस गीत को
काफ़ी पसंद कर रहे हैं।