देवेन्द्र तिवारी मैंने उनको सजन चुन लिया के सफलता से हैं उत्साहित
भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक और बड़े निर्देशक के रूप में देवेंद्र तिवारी का आगमन हो चुका है।हालांकि आप उनके नाम से परिचित होंगे क्योकि की अच्छे निर्देशक से पहले वो एक अच्छे कैमरा मैन भी हैं।जो बन बने वाली हर बड़ी फिल्मो का हिस्सा रहते है।
इस इस वर्ष उन्होंने फिल्म निर्देशन में भी कदम रख दिया है,ईद के मौके पर रिलीज हुई उनकी निर्देशन में बनी पहली भोजपुरी फ़िल्म”मैंने उनको सजन चुन लिया”रिलीज किया गया है फ़िल्म ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज की हैं।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार पवन सिंह औऱ अभिनेत्री काजल राघवानी है।
दोनो अभिनेत्री की हिट केमेट्री दर्शको को खूब पसंद आ रही है।फ़िल्म बिहार टेरेटरी में दूसरे सप्ताह में करीब 61 सिनेमाघरों में शान से चल रही है।बताते चले कि देवेन्द्र तिवारी की पहली निर्देशन को दर्शको ने सराहा है क्योंकि उन्होनो फ़िल्म के अपने टाईटलो पर पूरी तरह से फिल्माया है,फ़िल्म देखने से ऐसा कही नही मालूम पड़ती है कि उनकी पहली निर्देशन है ,सबसे बड़ी बात यह है कि फ़िल्म का ऑडियो सांग पहले ही यूट्यूब पर रिलीज कर दिया जा चुका हैं, जो पूरी तरह हिट हैं ,यह फ़िल्म वर्ष की सबसे बड़ी म्यूजिकल, रोमांटिक कहानी वाली फिल्म साबित की गई है।
अपनी दोहरी सफलता को लेकर देवेंद्र तिवारी कहते है कि मैं पवन जी का आभारी हूँ जिन्होंने मुझ पे भरोसा कर इतना बड़ी जिम्मेदारी का सौंप, और मुझे डीओपी से निर्देशक बनाया है,मैं दर्शको को भी थैंक्स बोलना चाहता हूँ जिन्होंने मेरी पहली निर्देशन को इतना पसंद किया है।
बरहाल फ़िल्म के निर्माता बुच्ची सिंह,एसपी चौधरी व अजय कुमार चौधरी हैं, फ़िल्म के बड़ी सफलता से निर्माता खूश होकर वो कहते है दर्शको ने मेरी पहली निर्माण की गई फ़िल्म को खूब सराहा है ,अब मैं दर्शको को ध्यान में रखकर दूसरे फ़िल्म का करूँगा।
Add Comment