Entertainment News

हास्य कलाकार से बिजनेसमैन बने सौरभ सिंह

हास्य कलाकार से बिजनेसमैन बने सौरभ सिंह
हास्य कलाकार से बिजनेसमैन बने सौरभ सिंह
हास्य कलाकार से बिजनेसमैन बने सौरभ सिंह

पटना 17 जून :जाने माने हास्य कलाकार सौरभ सिंह अब बिजनेस मैन भी बन गये हैं और उन्होंने सौरभ फिश स्पा, टैटू मेकर एंड बॉडी मसाज पार्लर खोला है।
     सौरभ सिंह ने राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा के निकट पटना वन मॉल के चौथे तले पर  सौरभ फिश स्पा, टैटू मेकर एंड बॉडी मसाज पार्लर खोला है। सौरभ सिंह ने बताया कि इस दुकान में डॉक्टर फिश स्पा के द्वारा पैर का पैडिक्योर किया जाता है जिससे पैर की त्वचा मुलायम होती है पैर का डैडी स्किन बिल्कुल खत्म हो जाता है। पैर की सारी थकावट मिट जाती है एवं शरीर का ब्लड सरकुलेशन अच्छा रहता है ।फिश स्पा के अलावे इस दुकान में लड़के एवं लड़कियों का मनपसंद टैटू भी बनाया जाता है।टैटू मेकर आर्टिस्ट को जालंधर के पंजाब से बुलाया गया है।इस दुकान में चेयर मसाज मशीन के द्वारा पूरे शरीर का मसाज किया जाता है।
   सौरभ सिंह ने बताया कि उनकी दुकान में अन्य सुविधा भी उपलब्ध है जैसे बी.पी कंट्रोलर मशीन के द्वारा आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जाएगा। वजन एवं शरीर की लंबाई नापने के लिए मशीन की व्यवस्था है। शंभू कुमार सिंह के पुत्र सौरभ सिंह मूल रूप से रामदीरी(नकटी)
बेगूसराय के रहने वाले हैं। बिहार के लगगभ हर सरकारी कार्यक्रम में अपने हुनर से लोगों का जीत चुके सौरभ सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता , गुरुजनों एवं बड़े बुजुर्गों को दिया । उन्होंने बताया कि वह व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ और बड़ा करना चाहते हैं।