धूमधाम से मना भोला बाबा इंटरटेनमेंट औऱ उरोटेक फिल्म्स के छोटे सरकार का रिसेप्शन पर्टी
भोजपुरी फ़िल्म जगत की जानी मानी ऑडियो /वीडियो म्यूजिक कंपनी भोला बाबा इंटरटेनमेंट औऱ उरोटेक फिल्म्स के शिवा जी का रिसेप्शन धूमधाम से बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्लू डायमंड रिसोर्ट में मनाया गया .
मौके पे भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई कलाकारों के साथ साथ कई राजनीतिक हस्तियों ने पहुचकर वर- वधु को आशीर्वाद दिया
मैके पे भोला बाबा इंटरटेनमेंट औऱ उरोटेक फिल्म्स के निर्माता / निर्देशक भोला यादव ,गायक मुनिलाल प्यारे , सकल बलमुला , शिवम आर्य ,अंजलि ,अंकित पीयूष विजय सिंह राठौड़ , चरण लाल यादव ,इरशाद खान ,राजेश सोनी ,निरंजन बिंदास ,ऋषि राज,आज़ाद खान बिहारी ।
साथ ही कुछ राजनीतिक हस्तियों ने भी आकर अपना आशीर्वाद दिया
भाजपा के अध्यक्ष MLA राम सूरत राय ,राजद के युवा अध्यक्ष चंदन यादव ,लोजपा अध्यक्ष उमा शंकर यादव ,VIP पार्टी अध्यक्ष आलोक पासवान ,इंदु कुँवर , पूर्व जिला पार्षद जदयू महासचिव आदि लोगों ने वर वधु को उसके खुशहाल जीवन के लिये आशीर्वाद दिया ।
Add Comment