निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने किया “फिरौती” का ऐलान , 18 मार्च से विंध्याचल में करेंगे शूटिंग
पवन सिंह, रानी चटर्जी स्टारर फिल्म ‘जब केहू दिल में समा जाला’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म सहित अब तक ३० से ज्यादा फिल्में डायरेक्ट कर चुके मिथिलेश अविनाश ने दहेज़ प्रथा पर हिंदी फिल्म ‘आखिर कब तक’ का निर्देशन कर मिसाल कायम किया। इतना ही नहीं उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने वाली एक भोजपुरी फ़िल्म “दूल्हा बिकता है” भी पूरी की है और अब निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने अपनी नेक्स्ट भोजपुरी फ़िल्म “फिरौती” का ऐलान किया है। जिसकी शूटिंग 18 मार्च से विध्यांचल के रमणीय स्थलों पर की जाएगी। इसके मुख्य कलाकारों में विशाल सिंह, कुणाल सिंह, अक्षय यादव, कौशिक द्विवेदी, मधु अवस्थी, चांदनी चोपड़ा, पलक तिवारी, प्रतिभा सिंह, कुलदीप सरीन शामिल हैं। निर्माता दिनेश अहीर हैं जबकि सुशीला मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इसे बनाया जा रहा है।
निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने बताया कि यह फ़िल्म भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाती है, क्रप्शन के विरुद्ध यह एक प्रहार है। अब तक हमने समाजिक, एक्शन फिल्मे बनाई हैं, हमेशा मुद्दे को उठाया है इस फ़िल्म में भी एक मुद्दा उठाने का प्रयास किया गया है। यूपी में घोटाला और भ्र्ष्टाचार पर बेस्ड यह कहानी है।
गौरतलब है कि मिथिलेश अविनाश एक ऐसे निर्देशक हैं जो अलग जोनर की फिल्म की मेकिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वे भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में अपने स्तर की फिल्में डायरेक्ट करते हैं। कभी भी कहानी और क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करने वाले मिथिलेश अविनाश अपनी इस नई फिल्म को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं।
… [Trackback]
[…] Read More on on that Topic: bhojpurimedia.net/director-mithlesh-avinash/ […]
… [Trackback]
[…] Read More on to that Topic: bhojpurimedia.net/director-mithlesh-avinash/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 44325 additional Information to that Topic: bhojpurimedia.net/director-mithlesh-avinash/ […]
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: bhojpurimedia.net/director-mithlesh-avinash/ […]