फ़िल्म निर्देशक ब्रजेश पाठक के साथ अगली फ़िल्म करेंगे अभिनेता आतिश भारद्वाज
पटना।भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक ब्रजेश पाठक के साथ अभिनेता आतिश भारद्वाज अपनी आगामी फ़िल्म मौत का सौदागर करने जा रहें हैं।जिसको लेकर बीतें दिन ब्रजेश पाठक ने आतिश भारद्वाज को अनुबंधित भी कर लिया हैं।इससे पूर्व आतिश अपनी फ़िल्म आँचल को लेकर झारखण्ड की शूटिंग में व्यस्त थे।जिसका पहला शेड्यूल पूर्ण करने के बाद उन्होंने पटना में ब्रजेश पाठक की अगली फ़िल्म को साइन किया।आतिश की फ़िल्म ये कैसा ईश्क हैं बनकर तैयार हैं,जो बहुत जल्द रिलीज भी होगी।ब्रजेश पाठक द्वारा लिखित व निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म मौत का सौदागर को लेकर अभी प्री-प्रोडक्शन प्लान जारी हैं।
जैसा कि ब्रजेश पाठक ने बताया कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी हैं और गीत लेखन कार्य जारी हैं।जबकि,कलाकारों का चयन जारी हैं।इस फ़िल्म की शूटिंग हत्यारा और राजनंदनी के बाद शुरू की जायेगी।
आतिश फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।उन्होंने कहा कि ये कैसा ईश्क हैं के बाद लगातार फिल्में मिल रही हैं।जिससे काफी व्यस्तता बढ़ रहीं हैं।लेकिन,काफी उत्साहित भी महसूस कर रहा हूँ।ब्रजेश पाठक की फ़िल्म की कहानी बहुत ही अच्छी लगी।जिसे सुनने के बाद मैंने तुरंत फ़िल्म के लिए हाँ कह दी।उम्मीद हैं दर्शकों को आगे आने वाली मेरी फिल्में काफी पसंद आएगी।
Add Comment