फ़िल्म निर्माता दीपक शाह के जन्मदिन पर लांच हो रही है तन्वी म्यूजिक कंपनी
—————————————————————
तन्वी मल्टीमीडिया के मालिक दीपक शाह जी जिन्हें इंडस्ट्री में लोग बाबू जी कहते है 30 से ज्यादा फिल्में “दिलदार सावंरिया,बिटिया छठी माई के,वचन,दिल लागल दुपट्टा वाली से,कसम पैदा करने वाले की,दीपक किराना भण्डार, MLA दर्जी,खुद्दार,हमको तुमसे प्यार है,आदि कई फिल्मो का निर्माण करके दर्शको का मनोरंजन किया है और अब फिल्मो के साथ साथ वो गीत संगीत के माध्यम से दर्शको का मनोरंजन करने जा रहे है।
28 तारीख को दीपक शाह जी का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी एक म्यूजिक कंपनी लांच हो रही है जिसका नाम है तन्वी म्यूजिक और इस कंपनी का पहला गाना तेरो लल्ला मैया 29 तारीख को रिलीज हो रहा है जिसमें अपनी सुरीली आवाज दी है रितेश पाण्डेय ने और अभिनय किया अंजना सिंह व चाँदनी सिंह ने। बहुत ही प्यारा गाना है आप सभी इस गाने को सुने और अपना प्यार आशीर्वाद जरूर दे और हाँ तन्वी म्यूजिक चैनल को सब्सक्राइब करे और बेल आइकॉन जरूर दबाये।
Link :- https://www.youtube.com/channel/UCIwqJ_spku5BEnHp7Gr9fFA
उम्मीद है जैसे दीपक शाह बाबू जी ने साफ सुथरी फिल्मो का निर्माण किया है वैसे ही साफ सुथरे गानो का भी निर्माण करेंगे ताकि दर्शक फुल एन्जॉय कर सके। इसके अलावा इस तन्वी मल्टीमीडिया से कई सारी अच्छी अच्छी फिल्मे रिलीज होंगी।
Add Comment