Entertainment News

फ़िल्म “उमस” का दर्द भरा गीत रिलीज,राकेश गुप्ता की दिखा इमोशनल मूड

फ़िल्म "उमस" का दर्द भरा गीत रिलीज,राकेश गुप्ता की दिखा इमोशनल मूड
फ़िल्म "उमस" का दर्द भरा गीत रिलीज,राकेश गुप्ता की दिखा इमोशनल मूड

फ़िल्म “उमस” का दर्द भरा गीत रिलीज,राकेश गुप्ता की दिखा इमोशनल मूड

त्रिशूल फेम राकेश गुप्ता की हालिया रिलीज हुई फ़िल्म”उमस”का पहला दर्द भरा गाना’हमरा कौनो कसूर के”आज विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर रिलज कर दिया गया है।फ़िल्म के इस गाने का फिल्माकंन राकेश गुप्ता के ऊपर किया गया है,जो कि एक ड्रीम है,एक दिल टूटता है ,तो इसका क्या इफेक्ट्स होता है ,यही इस गाने का सारांश है।
इस कर्ण प्रिय गाने की संगीतकार है कल्याण सिन्हा है फ़िल्म के इस गानो को सुर से सजाया है गायक मनोज मिश्रा ने।

बताते चले कि उमस एक ऐसी फिल्म बनी जो बाकई में लगती है भोजपुरी की अपनी भाषे की फ़िल्म है ।बरहाल इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक मनोज कुमार राजभर और निर्माता मीरा बी राजभर है। सफलता पूर्वक उत्तरप्रदेश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी फ़िल्म अब मुम्बई के छविगृह में रिलीज हो तैयार है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दर्शक इसे कितना पसंद करेंगे।