रालोसपा 05 जून को करेगी “हल्ला बोल दरवाज़ा खोल” कार्यक्रम
पटना 01 जून राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ( महिला प्रकोष्ठ ) की प्रधान महासचिव श्रीमती मधु मंजरी ने कहा है कि उनकी पार्टी “आगामी 5 जून को पटना के एस .के. मेमोरियल हॉल गाँधी मैदान में न्यायपालिका में जजों बहाली व्यवस्था पर कार्यक्रम हल्ला बोल दरवाज़ा खोल करेगी।
मधु मंजरी ने कहा की हमारी पार्टी न्यायपालिका में सभी वर्गों की सहभागिता की मांग करती है। आज जब एक गरीब का बेटा या बेटी डॉक्टर,इंजिनियर,आई० ए० एस० ऑफिसर, सेना में जा सकता है तब एक आम आदमी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश क्यों नहीं बन सकता..
मधु मंजरी ने बताया की रालोसपा मांग करता है की न्यायधिक सेवा का गठन होना चाहिये ।उच्च न्यायपालिका में सभी वर्गों की समान भागीदारी जरुरी है.. हम न्यायपालिका के आदेशो का सम्मान करते हैं.. न्यायपालिका लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ हैं… आज एक गरीब ब्राह्मण अपनी पूर्ण योग्यता के बाबजूद अगर चाहे की वो उच्च न्यायालय में जज नहीं बन सकता..250 से ३000 घराने के लोग हाई जज बनते है।
मधु मंजरी ने कहा की क्यों ना यह व्यवस्था बनाई जाये की जैसे आई ए एस एवं आई पी एस बनने के लिए यू पी एस सी एवं बी पी एस सी की परीक्षा होती है उसी तरह जज बनने के लिए भी ऐसे ही परीक्षा समिति या बोर्ड का गठन किया जाये।।
… [Trackback]
[…] Info to that Topic: bhojpurimedia.net/hala-bol-darwaja-khol/ […]